Contact for Advertisement 9650503773


Sagar: कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में आने पर खुश है रहली की दीक्षा, प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है दीक्षा

कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में आने पर खुश है रहली की दीक्

कक्षा 12वीं की प्रावीण्य सूची में आने पर खुश है रहली की दीक्षा, प्रशासनिक अधिकारी बनना चाहती है दीक्षा - Photo by : ncr samachar

मध्य प्रदेश  Published by: Mukesh Haryani, Date: 25/05/2023 06:02:53 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mukesh Haryani,
  • Date:
  • 25/05/2023 06:02:53 pm
Share:

विस्तार

सागर, माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा आयोजित होने वाली कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में मध्यप्रदेश की प्रावीण्य सूची में 8 में नंबर पर आने पर सागर जिले के रहली विकासखंड की छात्रा दीक्षा खरे अत्यंत खुश है। दीक्षा ने बताया कि मैंने लगातार पढ़ाई की और सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखी, जिससे आज मैंने मंजिल को प्राप्त किया है।
दीक्षा ने बताया कि उसके पिता का विगत वर्ष निधन हो गया था। माता घर पर हैं और हम सभी लोगों की देखभाल करती हैं। दीक्षा की एक बहन प्राइवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य करा रही हैं जबकि एक भाई कांट्रैक्टर है।

दीक्षा ने बताया कि मैं प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हूं। इसी की तैयारी शुरू करूंगी जिससे देश की सेवा कर सकूं।  दीक्षा ने सरस्वती शिशु मंदिर रहली में अध्ययनरत रहते हुए कक्षा 12वीं में वाणिज्य विषय लेकर 472 अंक प्राप्त कर मध्य प्रदेश प्रावीण्य पूरी सूची में आठवें नंबर पर आकर सागर जिले का नाम रोशन किया है।