Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश गोंडा में भारतीय जागृती मिशन द्वारा चलाया गया सर्व शिक्षा अभियान 

भारतीय जागृती मिशन

भारतीय जागृती मिशन - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश   Published by: shiv saran , Date: 05/10/2022 04:15:15 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: shiv saran ,
  • Date:
  • 05/10/2022 04:15:15 pm
Share:

संक्षेप

आओ शिक्षा का अलख जगाएं, हर हाथों में कॉपी कलम थमाए, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। 

विस्तार

आओ शिक्षा का अलख जगाएं, हर हाथों में कॉपी कलम थमाए, जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए। 
ये कहना है भारतीय जागृती मिशन के कोषाध्यक्ष डॉ चिन्तामणि साहू का जो पिछले चार वर्षो से ग्रामीण बच्चों को लगातार शिक्षा के लिये प्रोत्साहित करते आ रहे हैं और समय समय बच्चों में आवश्यक पाठन समाग्री भी बांटते आ रहे है, जैसे कॉपी कलम पेन्सिल रबड़ कटर आदि।

डॉ साहू का हमेशा से ही शिक्षा पर अधिक ध्यान रहा है। आपको बता दें कि, हर नवरात्रि में डॉ साहू के द्वारा ये कार्यक्रम करते आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में उनके परिवार के सभी सदस्य बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।
आज डॉ साहू की माता देववती साहू द्वारा नवमी को कन्या भोज के साथ साथ पड़ोस के बच्चों में पाठन सामग्री कॉपी पेंसल रबड़ कटर चॉकलेट व मिठाइयों का वितरण किया गया।