Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो बाइक चोर गिरफ्तार

- Photo by :

  Published by: Aakil Ali , Date: 28/03/2024 12:47:13 pm Share:
  • Published by: Aakil Ali ,
  • Date:
  • 28/03/2024 12:47:13 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो बाइक चोर गिरफ्तार एक बाइक समेत अवैध असला बरामद किया गया। पिछले काफी समय से नगर में पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ बाइक चोर अपने अवैध कार्यों को अंजाम देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे। अभी कुछ दिन पूर्व 12 मार्च को किरतपुर थाने में तैनात सिपाही रॉबिन की बाइक हनुमान धाम के पास उसके कमरे के आगे से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। 

विस्तार

उत्तर प्रदेश: चोरी की मोटरसाइकिल समेत दो बाइक चोर गिरफ्तार एक बाइक समेत अवैध असला बरामद किया गया। पिछले काफी समय से नगर में पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ बाइक चोर अपने अवैध कार्यों को अंजाम देने में बिल्कुल भी पीछे नहीं हट रहे। अभी कुछ दिन पूर्व 12 मार्च को किरतपुर थाने में तैनात सिपाही रॉबिन की बाइक हनुमान धाम के पास उसके कमरे के आगे से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। 

काफी ढूंढने के पश्चात भी नहीं मिल पाई थी । रॉबिन द्वारा चोरी की तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया था ।बीती रात कस्बा इंचार्ज शिवकुमार अपने पुलिस बल के साथ मोतीचूर तिराहे पर गश्त करने निकले थे।  तभी उधर से एक बिना नंबर मोटरसाइकिल पर दो युवक बैठे हुए जा रहे थे। कस्बा इंचार्ज द्वारा दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोककर मोटरसाइकिल के नंबर के विषय में जानकारी दी गई तो वह कोई जानकारी नहीं दे पाए। 


कस्बा इंचार्ज द्वारा उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से दो 312 बोर के अवैध तमंचे एवं दो जिंदा कारतूस बरामद हुए।  पूछताछ में उन्होंने अपना नाम प्रभात चौधरी उर्फ चीकू पुत्र योगेंद्र सिंह निवासी गांव फजलपुर खास व चंद्रकांत उर्फ़ चिंटू पुत्र राजेंद्र सिंह गांव छितावर थाना किरतपुर बताया। कस्बा इंचार्ज द्वारा संबंधित धाराओं में दोनों मोटरसाइकिल चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया। कस्बा इंचार्ज ने कार्य शेली तत्परता दिखाते हुए 15 दिन मे ही चोरी की गई मोटरसाइकिल की घटना का खुलासा किया । बाइक चोरों को पकड़ने में कांस्टेबल शाने आलम कपिल चौधरी एवं नंदराम आदि मौजूद रहे।