-
☰
उत्तर प्रदेश: चालान न भरने वाले 654 वाहन होंगे सीज,10648 वाहन स्वामियों के डीएल होंगे निरस्त
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चालान न भरने वालों पर यातायात पुलिस अब और कड़ी रवैया अपनाने जा रही है। जिन वाहनों पर 50 या इससे अधिक चालान बाकी है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में चालान न भरने वालों पर यातायात पुलिस अब और कड़ी रवैया अपनाने जा रही है। जिन वाहनों पर 50 या इससे अधिक चालान बाकी है। उसे सीज किए जाएंगे और जिन पर एक से 10 चालान लंबित है। उनके वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस व पंजीकरण निरस्त किए जाएंगे। यातायात पुलिस ने सूची तैयार कर आरटीओ को भेज दिया है। दरअ सल जुर्माना भरने में वाहन स्वामी लापरवाही बरत रहे हैं।10 महीने में 12 लाख चालान हुए जिनमें से मात्र 23 हजार ने ही जुर्माना भरा है। इस स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस ने 654 ऐसे वाहन स्वामी चिन्हित किए हैं, जिन पर 11 - 50 चालन बाकी है। वही 10648 वाहन ऐसे हैं, जिन पर 1 से लेकर 10 चा लान है। इसमें दो और चार पहिया दोनों वाहन हैं। यातायात पुलिस ने आरटीओ को इस संबंध में पूरा डाटा ई-मेल के जरिए भेजा है। डाटा में वाहन नंबर, वाहन स्वामी का नाम, पता व मोबाइल नंबर आदि शामिल है। डीसीपी ट्रैफिक कमलेश दीक्षित के अनुसार, चालान भरने में लोग लापरवाही बरत रहे हैं। इसलिए इन पर सख्ती की जाएगी. लाइसेंस व पंजीकरण निरस्त करने के साथ ही वाहन सीज किए जाएंगे। टीमें में जल्द कार्रवाई शुरू करेगीं। यातायात पुलिस के मुताबिक, जिन वाहनों को सीज करना है, उन्हें चिन्हित किया जा चुका है. टीमें में गठित कर उन्हें सी ज किया जाएगा, जब वाहन स्वामी जुर्माना या सभी चालान क्लियर करा लेंगे, तभी वाहन रिलीज किया जाएगा। इसमें किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी। पिछले साल भी यातायात पुलिस ने सख्ती शुरू की थी करीब 13 हजार वाहनों का डाटा आरटीओ को भेजकर वाहन स्वामियों के डीएल व आरसी निरस्त करने को कहा था। आरटीओ ने इनमें से तकरीबन 2300 डीएल ही निलंबित किए थे। अगर आरटीओ कार्रवाई में तेजी दिखाएं तो नियम तोड़ने वालों पर अंकुश लग सकता है। सबसे अधिक चालान बिना हेलमेट, रॉन्ग साइड, रेड लाइट जंप, ओवरस्पीड के हैं।