Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टू संबंध आशा वर्कर्स यूनियन ने कमिश्नर कार्यालय झांसी पर किया प्रदर्शन

आशा वर्कर्स यूनियन ने कमिश्नर कार्यालय झांसी पर किया प्रदर्श

आशा वर्कर्स यूनियन ने कमिश्नर कार्यालय झांसी पर किया प्रदर्शन - Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Munnesh , Date: 18/03/2023 10:53:54 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Munnesh ,
  • Date:
  • 18/03/2023 10:53:54 am
Share:

संक्षेप

जालौन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू संबंध आशा वर्कर्स यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आशाओं और संगिनियोंने योगी वकाया आशाओं का भुगतान करना होगा करना होगा। 6 माह का मानदेय बकाया देना होगा। आशा संगिनी यों को न्यूनतम वेतन लागू करो। महिलाओं पर अत्याचार बंद करो बंद करो बुलडोजर राज की आड़ में अत्याचार बंद करो बुलडोजर से महिला और बच्चियों की हत्या पर योगी तुम्हें जवाब देना होगा।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: जालौन ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल ऑफ ट्रेड यूनियंस एक्टू संबंध आशा वर्कर्स यूनियन उत्तर प्रदेश के बैनर तले आशाओं और संगिनियोंने योगी वकाया आशाओं का भुगतान करना होगा करना होगा। 6 माह का मानदेय बकाया देना होगा। आशा संगिनी यों को न्यूनतम वेतन लागू करो। महिलाओं पर अत्याचार बंद करो बंद करो बुलडोजर राज की आड़ में अत्याचार बंद करो बुलडोजर से महिला और बच्चियों की हत्या पर योगी तुम्हें जवाब देना होगा। जोरदार नारेबाजी करते हुए मंडलायुक्त मंडल झांसी कार्यालय पर पिछले दौर से चल रही आशाओं की हड़ताल प्रदर्शन धरना के बाद भी उनके जायज हक और अधिकार के ऊपर चौतरफा हमला करने वाला शासन और प्रशासन के बीच हो रहे भ्रष्टाचार और लूट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए ऑल इंडिया सेंट्रल काउंसिल आफ ट्रेड यूनियंस एक्टूके राष्ट्रीय पार्षद प्रांतीय उपाध्यक्ष कामरेड राम सिंह चौधरी ने कहा, प्रदेश भर में आशा और संगिनी का 6 माह का संपूर्ण मानदेय बकाया है प्रोत्साहन राशि व संगिनी बहनों का 11,000 प्लस 6700 अन्य कार्यों का बकाया देय सरकारी जुमला ही साबित हुआ है। 

बरसों से कुष्ठ रोग टीवी खसरा रूबेला फाइलेरिया आयुष्मान कार्ड बनाने जैसी कार्यों में अलग से समकालीन कार्यों में किए गए नियोजन की कोई प्रोत्साहन राशि आज तक भुगतान नहीं की गई। कोविट प्रोत्साहन राशि के राजयांस रुपया 12000 में पूरी लापरवाही से 2000 एवं 4000 पूरे प्रदेश में बीसीपीएम प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों ने बेखौफ लूट लिए आश्चर्य है कि, एनएचएम स्टेट की निदेशक स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य मंत्री मुख्यमंत्री और लगभग हर जिले के अधिकारियों से इसकी शिकायत रोक लगाए जाने की मांग जब तक भूमिका बांधी जा रही थी, तभी से शिकायत की जाने लगी थी किंतु 55 से 70 करोड़ की लूट बिना सरकारी संरक्षण के संभव नहीं थी इतने बड़े भ्रष्टाचार के बाद भी आज आशाओं का संगिनी यों का भारी पैमाने पर शोषण और उत्पीड़न किया जा रहा है। 

आंदोलन करने पर जगह जगह प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा उन्हें निकालने की धमकी नहीं बहुत सारी आशाओं को कार्यक्षेत्र से बाहर किया जा चुका है उपर्युक संदर्भों को लेकर आज आशाओं का सगिनियों का  यह प्रदर्शन केवल मांगों तक ही सीमित नहीं है। वह आशा जो हिंदुस्तान के अंदर कुरो ना कॉल में अपने परिवार अपने बच्चों की परवाह किए बिना अपनी जान हथेली पर रखकर लोगों की जान बचाने कि कार्य में लगी हुई थी। तब इसी सरकार ने उन्हें हिंदुस्तान का बेस्ट फाइटर का खिताब जैसे जुमलेबाजी की थी आज काम निकलने के बाद आशाओं के साथ मानसिक शारीरिक उत्पीड़न की घटनाओं का पूरे प्रदेश भर में शोर है उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन जनपद जालौन की अध्यक्ष राजकुमारी ने कहामहिलाओं के साथ एक तरफ बच्चियों के साथ बलात्कारों की घटना दूसरी तरफ महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार यूपी सरकार में चरम पर है। 

आशाओं संगठनों की सुरक्षा की बात तो छोड़िए उनके उत्पीड़न की घटनाओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। न्यूनतम वेतन की मांग बकाया भुगतान की मांग करने पर तरह-तरह से प्रताड़ित करने की घटनाओं ने योगी सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया प्रदर्शन करने पर निकालने की धमकी के साथ ही शारीरिक मानसिक उत्पीड़न काम के दौरान उत्पीड़न की घटनाओं ने शासन-प्रशासन के कार्यों की निंदा करते हुए जगह-जगह आंदोलन करने के बाद भी नीचे कोई सुधार की संभावना नहीं दिख रही है ऐसे में आशा और सगिनियों का यह आंदोलन मजदूर आंदोलन की एक नई दिशा तय करेगा 44 श्रम कानूनों को समाप्तकरने के बाद चार श्रम कोड के जरिए निजी करण नए स्वास्थ्य सेवा ओं पर हमला तेज कर दिया है इस काम में भी ठेकेदारी और प्रशासनिक तानाशाही को जन्म दिया।