-
☰
उत्तर प्रदेश: सड़क हादसे में घायल असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन अभिषेक यादव की मौत
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के कैथवली में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिषेक यादव (23) जो मेडिकल कालेज गाजीपुर में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर के मरदह थाना क्षेत्र के कैथवली में सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल अभिषेक यादव (23) जो मेडिकल कालेज गाजीपुर में असिस्टेंट लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे। गुरूवार के रात को इलाज के दौरान निधन हो गया। यह हादसा बीते 12 नवंबर 2025 को हुआ था।जानकारी के अनुसार, अभिषेक यादव पुत्र चन्द्रभान यादव का 12 नवंबर 2025 शाम अपने घर के सामने सड़क पर टहल रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार बाईक सवार ने टक्कर मार दिया। इस टक्कर से उसके सिर में गंभीर चोंटे आयी थी। घायल अभिषेक को तत्काल मऊ फातिमा अस्पताल के में भर्ती कराया गया, वहां से रेफर के बाद बी.एच.यू. ट्रामा सेन्टर वाराणसी जहां उनका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात में इलाज के दौरान उन्होंने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभिषेक के मौत की खबर घर पहुंचते ही उनके परिजनों एवं सहकर्मियों में शोक की लहर दौड़ पड़ी। उनके परिवार में पत्नी अन्नु देवी, माता पिता और दो भाई है।