-
☰
उत्तर प्रदेश: जगतगुरु श्रीकांत महास्वामी जी का साप्ताहिक विश्वकल्याण हवन–कथा भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: धर्मन्देस्वर वाटिका चितईपुर डी.यल.डब्लू रोड,में चल रही थी जो आज भव्य भंडारे के साथ सम्पन हो गयी| इस साप्ताहिक विश्व कल्याण महायज्ञ कथा की जानकारी देते हुए समाजसेवी तथा आजाद अधिकार सेना के मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तेलंगाना से आये महाज्ञानी स्वामी जी के आशीर्वाद एवं हवन कार्य मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए|स्वामी
विस्तार
उत्तर प्रदेश: धर्मन्देस्वर वाटिका चितईपुर डी.यल.डब्लू रोड,में चल रही थी जो आज भव्य भंडारे के साथ सम्पन हो गयी| इस साप्ताहिक विश्व कल्याण महायज्ञ कथा की जानकारी देते हुए समाजसेवी तथा आजाद अधिकार सेना के मंडल उपाध्यक्ष मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि तेलंगाना से आये महाज्ञानी स्वामी जी के आशीर्वाद एवं हवन कार्य मे बड़ी संख्या मे लोग शामिल हुए|स्वामी जी विश्वकर्मा पुराण के कई उल्लेखों क़ो बड़े ही मार्मिक और संजीव ढंग से प्रस्तुत किये जिससे श्रोता,भक्त भाव विभोर हो गए| स्वामी जी का यह यह साप्ताहिक विश्व कल्याण यज्ञ आज 13 नवम्बर तक चलकर सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर उपस्थित हजारों भक्तों ने महाराज जी द्वारा प्रवचन के दौरान आशीर्वाद प्राप्त किये|जगत गुरू जी अलग-अलग समाज मे बटे हुए भक्तो क़ो एकता का सन्देश दिया|वह चाहते हैं कि काशी मे भव्य विश्वकर्मा मंदिर का निर्माण हो जहाँ इस तरह की कथा का आयोजन किया जा सके|जगतगुरु के आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लान के प्रबंधक श्री भरत विश्कर्मा जी के साथ आजाद अधिकार सेना के मंडल उपाध्यक्ष मनोज विश्वकर्मा जी उपस्थिति रहे कार्यक्रम की देखभाल करते रहे।