Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: हल्की सी बारिश में फिर जलमग्न हुआ भूतेश्वर स्थित रेलवे पुल 

- Photo by : NCR Samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Dinesh Sharma , Date: 12/09/2023 01:01:09 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Dinesh Sharma ,
  • Date:
  • 12/09/2023 01:01:09 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: मथुरा के भूतेश्वर पुल की यह तस्वीर आप पहले भी कई बार देख चुके होंगे। समय बदलता रहता है, लेकिन एक तस्वीर नहीं बदलती क्यों, क्योंकि अब तक शासन ने इस गंभीर समस्या की ओर कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाया है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मथुरा के भूतेश्वर पुल की यह तस्वीर आप पहले भी कई बार देख चुके होंगे। समय बदलता रहता है, लेकिन एक तस्वीर नहीं बदलती क्यों, क्योंकि अब तक शासन ने इस गंभीर समस्या की ओर कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाया है। आज सुबह हल्की सी बारिश हुई, इस बारिश में यह पल एक बार फिर से जल मकान हो गया और एक बार फिर से लोग कशमकश करते हुए दिखाई दिए। कई वाहन चालकों की गाड़ियां बारिश में फंस गई और खराब हो गई, तो वहीं इसके आगे आम जनमानस भी बेबस दिखाई दिया और अपनी जान हथेली पर डालकर रेलवे ट्रैक से दूसरे रास्ते पर जाते हुए नजर आए। रहत की बात यह है कि, बारिश जन्माष्टमी व नदोंसव के दिन नहीं पड़ी, अगर यह बारिश जन्माष्टमी पर पड़ती तो स्थिति विकराल हो सकती थी।