-
☰
उत्तर प्रदेश: हल्की सी बारिश में फिर जलमग्न हुआ भूतेश्वर स्थित रेलवे पुल
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मथुरा के भूतेश्वर पुल की यह तस्वीर आप पहले भी कई बार देख चुके होंगे। समय बदलता रहता है, लेकिन एक तस्वीर नहीं बदलती क्यों, क्योंकि अब तक शासन ने इस गंभीर समस्या की ओर कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाया है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मथुरा के भूतेश्वर पुल की यह तस्वीर आप पहले भी कई बार देख चुके होंगे। समय बदलता रहता है, लेकिन एक तस्वीर नहीं बदलती क्यों, क्योंकि अब तक शासन ने इस गंभीर समस्या की ओर कोई भी गंभीर कदम नहीं उठाया है। आज सुबह हल्की सी बारिश हुई, इस बारिश में यह पल एक बार फिर से जल मकान हो गया और एक बार फिर से लोग कशमकश करते हुए दिखाई दिए। कई वाहन चालकों की गाड़ियां बारिश में फंस गई और खराब हो गई, तो वहीं इसके आगे आम जनमानस भी बेबस दिखाई दिया और अपनी जान हथेली पर डालकर रेलवे ट्रैक से दूसरे रास्ते पर जाते हुए नजर आए। रहत की बात यह है कि, बारिश जन्माष्टमी व नदोंसव के दिन नहीं पड़ी, अगर यह बारिश जन्माष्टमी पर पड़ती तो स्थिति विकराल हो सकती थी।
दिल्ली: दिल्ली में Cloud Seeding का असर शुरू, अब होगी जोरदार बारिश!
Delhi Artificial Rain Trial: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला परीक्षण, अब बारिश का इंतजार
DELHI WEATHER: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update: मौसम में बदलाव से चढ़ेगा पारा, दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट