Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गुमशुदगी का हुआ सनसनीखेज खुलासा, कारोबारी विवाद में युवक की हत्या

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Pawan Tiwari , Date: 15/11/2025 11:40:52 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Pawan Tiwari ,
  • Date:
  • 15/11/2025 11:40:52 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: गुमशुदगी के मामले में हत्या का खुलासा, हत्या के घटना में शामिल दो अभियुक्तों घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ  गिरफ्तार किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: गुमशुदगी के मामले में हत्या का खुलासा, हत्या के घटना में शामिल दो अभियुक्तों घटना में प्रयुक्त वाहन के साथ  गिरफ्तार किया। दिनांक 27.09.2025 को आवेदक एजाजुल हक द्वारा अपने पुत्र गौस आलम (उम्र 26 वर्ष) के गुम होने की सूचना दिया गया। इस सूचना पर थाना को0 पडरौना पर गुमशुदगी दर्ज कर खोजबीन की जा रही थी। गमुशुदा के खोजबीन के क्रम में थाना पडरौना की पुलिस टीम, स्वाट, सर्विलान्स व साइबर थाना की सयुक्त टीम द्वारा इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों, तकनीकी विश्लेषण एवं अन्य माध्यमों से गहन जांच की गई। जांच के दौरान घटना का खुलासा करते हुए दिनांक 13.11.2025 को घटना में शामिल दो अभियुक्तों (1) अनमोल कुशवाहा पुत्र शम्भू कुशवाहा निवासी बसहिया बनवीरपुर थाना को0 पडरौना जिला कुशीनगर व (2) राकेश यादव पुत्र श्री मदन यादव निवासी जंगल बनवीरपुर गिरी टोला थाना को0 पडरौना कुशीनगर  गिरफ्तार। अभियुक्त अनमोल कुशवाहा ने बताया कि वह एवं मृतक गौस आलम मिलकर आस्था हॉस्पिटल, बसहिया बनवीरपुर संचालित करते थे। हिसाब-किताब में विवाद के कारण गौस आलम उसे पैसा हेरफेर का इल्जाम लगाकर दबाव बनाता और बेइज्जत करता था। इससे परेशान होकर वह गौस आलम को रास्ते से हटाकर हॉस्पिटल हथियाना चाहता था। इसी रंजिश में दिनांक 23.09.2025 की रात हॉस्पिटल में अकेले में उसने पेपर कटर (सूजा) से गौस आलम के गले पर वार किया, जिससे मौके पर ही मौत हो गई।  इसके बाद उसने साथी राकेश यादव को बुलाया। दोनों ने मिलकर शव को स्विफ्ट डिजायर वाहन (UP57BD6891) में रखकर सिसवा जंगल नहर के पास छिपाया। भ्रम फैलाने हेतु गौस आलम के मोबाइल से स्वयं को मैसेज भेजा तथा मोबाइल व हत्या में प्रयुक्त सूजा को परसौनी कला नहर में फेंक दिया।


Featured News