-
☰
उत्तर प्रदेश: बदमाशों के हौसले हुए बुलंद, सरेआम गोली मारके हुये फरार
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
उत्तर प्रदेश: अज्ञात सशस्त्र बदमाशों के हौसले बुलंद, महिला थाने के सामने व निरालानगर पुलिस चौकी से महज़ 100 मीटर की दूरी पर रज़िया बेगम को गोली मारकर बदमाश हुए फरार। स्थानीय नागरिकों की सूचना पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह व नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह समेत स्वाट टीम ने पहुँच शुरू की जांच पड़ताल, घायल रजिया बेगम के बेटे ने कही पारिवारिक कलह की बात पुलिस व स्वाट टीम तमाम पहलुओं पर कर रही है जांच। घटना की जानकारी पर घटनास्थल समेत जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा घटना की पुलिसकर्मियों से ली जानकारी, मौके पर विधि विज्ञान प्रयोगशाला समेत डॉग स्कॉड की टीम भी रही मौजूद। पुलिस लाईन, महिला थाना व निरालानगर पुलिस चौकी के हाई सिक्योर ईलाके में सशस्त्र बदमाशों ने गोलीकांड को अंजाम देकर हुए फरार, एक बार फिर पुलिस पेट्रोलिंग व गस्ती की खुली पोल घटनास्थल से पुलिस ने फायर हुई बुलेट किया बरामद। महिला थाने के सामने किराए के घर में बेटे के साथ रहती थी घायल रज़िया बेगम, घर में घुसकर 3 अज्ञात सशस्त्र बदमाशों ने दिया दुस्साहसी घटना को अंजाम और हुए फरार।
उत्तर प्रदेश: उन्नाव में जनता ढाबा के पीछे चल रहा जुए का काला कारोबार
हैदराबाद: सिटी पुलिस HNEW ने हुमायूंनगर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश: थाना शाहपुर एवं थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़
Sangam Vihar Murder: संगम विहार में बड़ी वारदात, एक युवक की गोली मारकर हत्या