-
☰
उत्तर प्रदेश: IMA मुरादाबाद में आयोजित GBM में यथार्थ हॉस्पिटल के तीन सीनियर डॉक्टरों ने पेश किए एक्सपर्ट लेक्चर
- Photo by : social media
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: 15 नवंबर 2025 को IMA मुरादाबाद की GBM होटल ड्राइव in 24 दिल्ली रोड मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा तीन सीनियर doctors ने
विस्तार
उत्तर प्रदेश: 15 नवंबर 2025 को IMA मुरादाबाद की GBM होटल ड्राइव in 24 दिल्ली रोड मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा तीन सीनियर doctors ने अपने एक्सपर्ट लेक्चर दिए डॉ मनोज गुप्ता जो कि gastro सर्जन है उन्होंने पेट की बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने विचार रखें डॉक्टर वेद प्रकाश जो कि बच्चों के सर्जन है उन्होंने बच्चों में हार्ट की सर्जरी के बारे में अपने विशेषज्ञ विचार रखे और लोगों को हार्ट की सर्जरी के बारे में जानकारी दें। तीसरा लेक्चर डॉक्टर राहुल शर्मा ने दिया जो की न्यूरो सर्जन है और spine की सर्जरी में उनकी विशेषज्ञता है उन्होंने बताया कि spine की सर्जरी किन-किन कंडीशंस में समय रहते करानी चाहिए। मीटिंग में आई एम ए के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया जिसे मुख्य रूप से IMA प्रेसिडेंट डॉक्टर सीपी सिंह, आई मुरादाबाद के सचिव डॉक्टर GIRIJESH kain, Treasurer डॉक्टर विभोर जैन, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर रवि गंगल, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, डॉक्टर मंजेश राठी, डॉक्टर सुषमा राठी, डॉक्टर मेघा श्रीवास्तव ,डॉक्टर तरुण अग्रवाल, डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर मनोज सक्सेना, डॉ एसके मिडडा आदि लोग मौजूद रहे।
सभी विशेषज्ञों ने बीमारियों से बचाव के लिए अच्छी जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया एवं नियमित व्यायाम करने की सलाह दी आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को IMA मुरादाबाद की GBM होटल ड्राइव in 24 दिल्ली रोड मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा तीन सीनियर doctors ने अपने एक्सपर्ट लेक्चर दिए
डॉ मनोज गुप्ता जो कि gastro सर्जन है उन्होंने पेट की बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने विचार रखे डॉक्टर वेद प्रकाश जो कि बच्चों के सर्जन है उन्होंने बच्चों में हार्ट की सर्जरी के बारे में अपने विशेषज्ञ विचार रखे और लोगों को हार्ट की सर्जरी के बारे में जानकारी दें। तीसरा लेक्चर डॉक्टर राहुल शर्मा ने दिया जो की न्यूरो सर्जन है और spine की सर्जरीमें उनकी विशेषज्ञता है उन्होंने बताया कि spine की सर्जरी किन-किन कंडीशंस में समय रहते करानी चाहिए मीटिंग में आई एम ए के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया जिसे मुख्य रूप से IMA प्रेसिडेंट डॉक्टर सीपी सिंह, आई मुरादाबाद के सचिव डॉक्टर GIRIJESH kain, Treasurer डॉक्टर विभोर जैन, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर रवि गंगल, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, डॉक्टर मंजेश राठी, डॉक्टर सुषमा राठी, डॉक्टर मेघा श्रीवास्तव ,डॉक्टर तरुण अग्रवाल, डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर मनोज सक्सेना, डॉ एसके मिडडा आदि लोग मौजूद रहे।
सभी विशेषज्ञों ने बीमारियों से बचाव के लिए अच्छी जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया एवं नियमित व्यायाम करने की सलाह दी आज दिनांक 15 नवंबर 2025 को IMA मुरादाबाद की GBM होटल ड्राइव in 24 दिल्ली रोड मुरादाबाद में आयोजित की गई जिसमें यथार्थ हॉस्पिटल नोएडा तीन सीनियर doctors ने अपने एक्सपर्ट लेक्चर दिए
डॉ मनोज गुप्ता जो कि gastro सर्जन है उन्होंने पेट की बीमारियों में रोबोटिक सर्जरी के महत्व पर प्रकाश डाला और अपने विचार रखें डॉक्टर वेद प्रकाश जो कि बच्चों के सर्जन है उन्होंने बच्चों में हार्ट की सर्जरी के बारे में अपने विशेषज्ञ विचार रखे और लोगों को हार्ट की सर्जरी के बारे में जानकारी दें। तीसरा लेक्चर डॉक्टर राहुल शर्मा ने दिया जो की न्यूरो सर्जन है और spine की सर्जरी में उनकी विशेषज्ञता है उन्होंने बताया कि spine की सर्जरी किन-किन कंडीशंस में समय रहते करानी चाहिए। मीटिंग में आई एम ए के बहुत सारे लोगों ने भाग लिया जिसे मुख्य रूप से IMA प्रेसिडेंट डॉक्टर सीपी सिंह, आई मुरादाबाद के सचिव डॉक्टर GIRIJESH kain, Treasurer डॉक्टर विभोर जैन, डॉक्टर नीरज गुप्ता, डॉक्टर बबीता गुप्ता, डॉक्टर रवि गंगल, डॉक्टर राजेश सिंह, डॉक्टर पूनम सिंह, डॉक्टर मंजेश राठी, डॉक्टर सुषमा राठी, डॉक्टर मेघा श्रीवास्तव ,डॉक्टर तरुण अग्रवाल, डॉक्टर अनुराग अग्रवाल, डॉक्टर मनोज सक्सेना, डॉ एसके मिडडा आदि लोग मौजूद रहे।