-
☰
उत्तर प्रदेश: मौसम ने फिर बदला रुख, तापमान बढ़ने से बढ़ी आमजन की परेशानी
- Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: मौसम फिर गर्म हो रहा है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी अधिक होने लगी है। कूलर, फ्रिज एसी आदि चलने से बिजली की माँग बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में 30 फीसदी बिजली की खपत में इजाफा हुआ है। अभियन्ता खुद मानते हैं कि मौसम के बदलाव से बिजली खपत दोगुनी हो गई है। जुलाई जैसी गर्मी सितम्बर में पड़ने से फाल्ट ने आपूर्ति व्यवस्था खराब कर दी है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश: मौसम फिर गर्म हो रहा है। तापमान बढ़ने के साथ ही बिजली की खपत भी अधिक होने लगी है। कूलर, फ्रिज एसी आदि चलने से बिजली की माँग बढ़ गई है। शहरी क्षेत्र में 24 घंटे में 30 फीसदी बिजली की खपत में इजाफा हुआ है। अभियन्ता खुद मानते हैं कि मौसम के बदलाव से बिजली खपत दोगुनी हो गई है। जुलाई जैसी गर्मी सितम्बर में पड़ने से फाल्ट ने आपूर्ति व्यवस्था खराब कर दी है। इधर तीन दिन में आठ से अधिक ट्रान्सफार्मर खराब होकर वर्कशॉप पहुँचें हैं। उनपर लोड स्थिर रहे इसके प्रयास किये जा रहे हैं। इस साल जून के बाद से मौसम का मिजाज़ गर्म होने लगा था। सबको आस थी कि, सितम्बर में कुछ गनीमत रहेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हाल यह है कि, तेज धूप के साथ उमस भरी गर्म हवा के थपेड़े जन-जीवन को अस्त-व्यस्त किये हुए हैं। गर्मी से राहत के लिये पंखा, कूलर, फ्रिज़ और एसी आदि फिर चलने लगे हैं। उपकरणों का प्रयोग बढ़ने से बिजली की खपत में फिर उछाल आया है। जिले के 52 बिजली घरों में दो दर्जन के करीब उपकेन्द्र में रखे उपकरण दोबारा ओवरलोड होने लगे हैं। इनसे जुड़े फीडरों पर फाल्ट की समस्यायें इतनी बढ़ी कि व्यवस्थायें पटरी पर लाना चुनौती बनी हुई है। बारिश न होने से गर्मी के साथ उमस भी बढ़ गई है। लोग पसीने से तरबतर हो गये हैं। हवा की गति कम होने से तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। उन्नाव में बीते दिन अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री दर्ज किया गया। जानकारों का कहना है कि, 18 सितम्बर के बाद मौसम बदल सकता है। रुक-रुककर हो रही बरसात राहत देगी। मौसम विभाग के अनुसार 18 को बारिश और 19 व 20 सितम्बर को बूँदा-बाँदी के आसार हैं। गाँव व शहर में फॉल्ट बढ़ गये हैं। टोल फ्री नम्बर 1912 पर पिछले 24 घन्टे के अन्तराल में 112 शिकायतें आईं हैं। हसनगंज, नवाबगंज, मगरवारा, अचलगंज, बंथर क्षेत्र के कई गाँवों के लोग बिना बिजली के परेशान हैं। कागजों पर दौड़ रहा रोस्टर-बिजली कटौती में भी वृद्धि हुई है। शहर से देहात तक कटौती ने लोगों को परेशान कर दिया है। इस समय शहर में 20 से 22 घन्टे ही बिजली मिल रही है, जबकि देहात के उपभोक्ताओं को 13 से 15 घन्टे बिजली मिल रही है, जबकि शहरों में 24 घन्टे व देहात में 18 घन्टे बिजली देने का आदेश है।
दिल्ली: दिल्ली में Cloud Seeding का असर शुरू, अब होगी जोरदार बारिश!
Delhi Artificial Rain Trial: दिल्ली में क्लाउड सीडिंग का पहला परीक्षण, अब बारिश का इंतजार
DELHI WEATHER: दिल्ली एनसीआर में झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट जारी
Weather Update: मौसम में बदलाव से चढ़ेगा पारा, दिल्ली में तेज हवाओं का अलर्ट
हरियाणा: ओलावृष्टि पीड़ित गाँवों में विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे सरकार: राव सुखबिंदर