-
☰
उत्तराखंड: हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस ने दोहरी कार्रवाई, किरायेदार सत्यापन और स्टैंडिंग बुलेट पकड़ने में लगाया शिकंजा
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तराखंड: हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस कड़ा एक्शन किरायेदार सत्यापन से लेकर स्टैंड करने वालों की बुलेट की जप्त दोनों ही मोर चोकर कानून का सख्त पहरा हरि
विस्तार
उत्तराखंड: हरिद्वार ज्वालापुर पुलिस कड़ा एक्शन किरायेदार सत्यापन से लेकर स्टैंड करने वालों की बुलेट की जप्त दोनों ही मोर चोकर कानून का सख्त पहरा हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेंद्र सिंह डोभाल के स्पष्ट निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने ज्वालापुर क्षेत्र में कानूनी व्यवस्था मजबूत करने के लिए दोहरी कार्रवाई करते हुए किराएदार सत्यापन अभियान भी चलाया और सड़कों पर उधम मचाने वाले स्टैंड दिखने बालों पर भी शिकंजा कसा पुलिस की यह मुहिम संयुक्त सुरक्षा और अनुशासन और दोनों जगह प्रभावी साबित हुई ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा के नेतृत्व में ज्वालापुर पुलिस ने सुभाष नगर आर्य नगर सराय क्षेत्र में डोर टू डोर सत्यापन अभियान चलाया अभियान 40 किराएदार घरेलू नौकरी और 100 बाहरी व्यक्तियों का मौके पर सत्यापन किया SSI खेमेन्द्र गंगवार ने बताया की सत्यापन न करने वाले 12 मकान मलिक के विरुद्ध धारा 83 पुलिस एक्ट के तहत 10 - 10 हजार रुपए के कुल₹1'20'000 कर चालान कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय भेज दी गई है वही 25 संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के तहत 6250 ki वसूली की कार्रवाई की गई इस मुहिम को प्रभावी बनाने में रेल चौकी समीप पांडे चौक बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार के नेतृत्व में गठित टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एक बुलेट मोटरसाइकिल सवारी युवक को खतरनाक तरीके से स्टैंड बाजी करने और साइलेंसर से तेज आवाज पटाखे जैसी निकलते हुए पकड़ा युवक की हरकत से आमजन परेशान हो रहे थे पुलिस ने तत्काल मोटरसाइकिल HR71C 5519 को कब्जे में लेकर उसका संदिग्ध साइलेंसर मौके पर ही निकाल कर जप्त कर लिया एमबी एक्ट की संबंधित धाराओं में बड़ी कार्रवाई की।