Contact for Advertisement 9650503773


Yuva Kranti and OSA supported the wrestlers: युवा क्रांति और ओएसए ने पहलवानों का साथ दिया

युवा क्रांति और ओएसए ने पहलवानों का साथ दिया

युवा क्रांति और ओएसए ने पहलवानों का साथ दिया - Photo by : ncr samachar

दिल्ली   Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL , Date: 08/05/2023 01:35:07 pm Share:
  • दिल्ली
  • Published by: PRAMOD KUMAR BANSAL ,
  • Date:
  • 08/05/2023 01:35:07 pm
Share:

विस्तार

देश का नाम रोशन करने वाली महिला पहलवानों के संघर्ष को मजबूती देने के लिए युवा क्रांति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज चौधरी अपने अधिवक्ताओं के दल के साथ आंदोलन को समर्थन देने दिल्ली जंतर-मंतर पहुंचे. पिछले कई दिनों से देश का गौरव बढ़ाने वाली पहलवानों की बेटियों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ धरने और प्रदर्शन को युवा क्रांति और ओएसए संस्था ने पूरा समर्थन दिया है। 

युवा क्रांति अध्यक्ष मनोज चौधरी और ओसंगो के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सक्सेना ने दिल्ली जंतर-मंतर धरना स्थल पर पहुंचकर पहलवान संघर्ष समिति के तत्वावधान में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने का समर्थन कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और खिलाड़ियों से मुलाकात की। वाईआर अध्यक्ष मनोज चौधरी और ओसा एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सक्सेना सहित कई युवाओं ने पहलवान बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगट, संगीता फोगट आदि से मुलाकात की और आंदोलन और उनकी मांग का समर्थन किया।

मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मनोज चौधरी ने कहा कि वह खिलाड़ियों के जज्बे और हौसले को सैकड़ों बार सलाम करते हैं, जिन्होंने भारी बारिश और अंधेरे में भी हिम्मत नहीं हारी और रात भर बारिश में जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे रहे. , खिलाड़ी हमारे राष्ट्र का गौरव हैं और उनके स्वाभिमान और सम्मान के खिलाफ कुछ भी बर्दाश्त नहीं करेंगे। अर्जुन सक्सेना ने कहा कि पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करने वाले हमारे खिलाड़ी पहलवान के शोषण के खिलाफ देश की जनता आक्रोशित है. यह समय अपनी बहनों और खिलाड़ियों के साथ खड़े होने का है।

अध्यक्ष मनोज चौधरी और अर्जुन सक्सेना ने आधी रात को पुलिस द्वारा खिलाड़ियों पर किए गए लाठीचार्ज और उपचार की कड़ी निंदा की। घटना की निंदा करते हुए मनोज चौधरी ने कहा कि आधी रात को पुलिस ने पहलवानों पर कायरों की तरह हमला किया। यह निंदनीय है। खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं, हम उनके साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे। दिल्ली पुलिस द्वारा किए गए अपमान और उत्पीड़न के लिए देश का युवा सरकार को करारा जवाब देगा। चौधरी ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ दोयम दर्जे की राजनीति की जा रही है। उन्होंने आम जनता और देश के युवाओं से अपील करते हुए कहा कि देश को पहलवान बहनों के साथ खड़ा होना होगा और सत्ता के अहंकार को दूर करना होगा। किसान आंदोलन में रोए किसान तो देश की जनता ने सरकार को करारा जवाब दिया। हमारी बेटियों के इन आंसुओं का बदला देश जरूर लेगा।

युवा क्रांति और ओएसए एनजीओ ने इस घटना की निंदा की है और खिलाड़ियों के साथ हुए दुर्व्यवहार पर गुस्सा जताया है। संगठन ने ब्रजभूषण सिंह के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान युवा क्रांति के अध्यक्ष मनोज चौधरी, एनजीओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्जुन सक्सेना, एनजीओ के विशाल गनवानी, हर्ष शर्मा, प्रदीप सैनी, हिमांशु शर्मा सहित बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे। युवा क्रांति से भी आत्मीय मुलाकात की।

30/04/2024
30/04/2024
22/04/2024
19/04/2024
11/04/2024