Contact for Advertisement 9650503773


असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अपेक्स उम्मीदवारों की वोटिंग से भाजपा और कांग्रेस को होगा फायदा
 

उम्मीदवारों की वोटिंग से भाजपा और कांग्रेस को होगा फायदा - Photo by : NCR Samachar

गुजरात   Published by: Ada Mohsin Faruk , Date: 24/11/2022 02:53:28 pm Share:
  • गुजरात
  • Published by: Ada Mohsin Faruk ,
  • Date:
  • 24/11/2022 02:53:28 pm
Share:

संक्षेप

अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गोधरा के दौरान प्रचार करते हुए इन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आक्रमण करते हुए कहां कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही पक्ष के हैं बस खाली उनके निशान अलग-अलग है बाकी इनकी विचारधारा बिल्कुल सेम है।

विस्तार

गुजरात में ए.आई.एम.आई.एम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी गोधरा के दौरान प्रचार करते हुए इन्होंने भाजपा और कांग्रेस पर आक्रमण करते हुए कहां कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक ही पक्ष के हैं बस खाली उनके निशान अलग-अलग है बाकी इनकी विचारधारा बिल्कुल सेम है। गुजरात में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे हर पार्टी अपना जोर लगा रही है जीतने के लिए वैसे मैं असदुद्दीन ओवैसी ने भी कोदरा विधानसभा से अपनी पार्टी का कैंडिडेट मुस्लिम माइनॉरिटी में से खड़ा किया है। 

जहां से मुस्लिम अपक्ष उम्मीदवार भी खरे हैं इसी पर ओवैसी ने अपक्ष उम्मीदवारों को इलेक्शन ना लड़ने को बताया है ओवैसी बता रहे हैं क्या पक्ष उम्मीदवारी में मुसलमानों के वोट बांटे जा रहे हैं सभी लोग एक होकर मजलिस में जुड़े ओवैसी की पार्टी को साथ दें असदुद्दीन ओवैसी ने यह भी बताया किन अपेक्स उम्मीदवारों की वोटिंग से भाजपा और कांग्रेस को फायदा हो सकता है इसीलिए अपना कीमती वोट मजलिस को देकर मुसलमान कैंडिडेट को चुने। 


Featured News