-
☰
Gurugram Update: मर्सिडीज सवार कपल से कहासुनी के बाद बवाल, लाठी-डंडों से हमला, सुरक्षाकर्मियों ने कार में की तोड़फोड़, वीडियो हुई वायरल
- Photo by : Social Media
संक्षेप
गुरुग्राम: एक मर्सिडीज कार सवार कपल के साथ कहासुनी के बाद मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाद के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और मर्सिडीज कार में जमकर तोड़फोड़ की।
विस्तार
गुरुग्राम: एक मर्सिडीज कार सवार कपल के साथ कहासुनी के बाद मारपीट और तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। आरोप है कि विवाद के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडों से हमला किया और मर्सिडीज कार में जमकर तोड़फोड़ की। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुग्राम के एक रिहायशी और कमर्शियल इलाके में हुई, जहां किसी बात को लेकर मर्सिडीज सवार कपल और सुरक्षाकर्मियों के बीच पहले कहासुनी हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि सुरक्षाकर्मियों ने लाठी-डंडे उठा लिए और कपल की कार को निशाना बना डाला। वायरल वीडियो में सुरक्षाकर्मी कार के शीशे तोड़ते और लाठियों से हमला करते नजर आ रहे हैं। घटना के दौरान कपल कार के अंदर ही मौजूद था। कार को हुए भारी नुकसान के साथ-साथ दहशत का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, काफी देर तक मौके पर अफरा-तफरी रही मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस ने वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना में शामिल सुरक्षाकर्मियों की पहचान की जा रही है। शुरुआती जांच में विवाद की वजह सामने नहीं आ पाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल दोनों पक्षों से पूछताछ जारी है। इस घटना ने एक बार फिर गुरुग्राम में सुरक्षा व्यवस्था और निजी सुरक्षाकर्मियों के व्यवहार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
उत्तराखंड: गंगोलीहाट कोतवाली में पुलिस–जन संवाद, साइबर ठगी व ट्रैफिक नियमों पर किया गया जागरूक
हरियाणा: अधिगृहित जमीन पर 10 साल से खेती, अफसरों की मिलीभगत का आरोप
गुजरात: बड़ौदा डेयरी चुनाव में फर्जी प्रस्ताव का आरोप, डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रार के समक्ष आपत्ति दर्ज
Modern Toilet In Noida: नोएडा में बना पहला स्मार्ट टॉयलेट, सुविधाएं देख रह जाएंगे हैरान
Up Road Accident: तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवकों को कुचला, दो की मौके पर मौत, एक गंभीर घायल