Contact for Advertisement 9650503773


झारखंड: सरस्वती शिशु मंदिर साड़म में लगाया गया शैक्षणिक कैम्प

- Photo by : social media

झारखं  Published by: md sayeed hasan sanzary , Date: 19/01/2026 05:04:07 pm Share:
  • झारखं
  • Published by: md sayeed hasan sanzary ,
  • Date:
  • 19/01/2026 05:04:07 pm
Share:

संक्षेप

झारखंड: गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत सरहचिया पंचायत में सरस्वती शिशु मंदिर, साड़म की ओर से लगाया गया शैक्षणिक कैम्प, जहां विद्यालय की ओर से 31 मार्च से पहले नामांकन कराने वाले को विशेष छूट और दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त छूट देने की बात की गई।

विस्तार

झारखंड: गोमिया प्रखण्ड अंतर्गत सरहचिया पंचायत में सरस्वती शिशु मंदिर, साड़म की ओर से लगाया गया शैक्षणिक कैम्प, जहां विद्यालय की ओर से 31 मार्च से पहले नामांकन कराने वाले को विशेष छूट और दिव्यांग बच्चों को अतिरिक्त छूट देने की बात की गई। वहीं उपस्थित अभिभावकों से संवाद करते हुए बच्चों के लिए आधुनिक शिक्षा पर जोर देने के लिए विद्यालय की ओर से घोषणा की गई। साथ ही शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों से निवेदन की गई कि बच्चों को विद्यालय से दी जाने वाली गृहकार्य पर यदि अभिभावक भी ध्यान केंद्रित करें तो उनके अपने बच्चों के भविष्य के साथ- साथ अभिभावक का भी उज्जवल हो जाएगा। अंत में कहा गया कि यदि आप अभी समय का सदुपयोग करेंगे तो आने वाला समय आपको सम्मान दिलाएगी|इस दौरान विद्यालय के शिक्षक हिमांशु राउत, महावीर दे, अजीत नारायण प्रसाद, भोला ठाकुर सहित रुबी कुमारी, सुमन कुमारी, सोनी देवी, दुलाली देवी, रिंकी कुमारी, लक्खी देवी, आरती कुमारी, रीता देवी, राजकुमार, सूरज मरांडी आदि उपस्थित थे।