Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: गुरु गोविंद सिंह जी का 359वां जन्मोत्सव भव्य तरीके से मनाया गया

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Jay Prakash Sharma , Date: 19/01/2026 05:06:43 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Jay Prakash Sharma ,
  • Date:
  • 19/01/2026 05:06:43 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: खुर्जा गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, सुभाष रोड खुर्जा द्वारा दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां जन्म प्रकाशोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: खुर्जा गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, सुभाष रोड खुर्जा द्वारा दशमेश पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज का 359वां जन्म प्रकाशोत्सव अत्यंत श्रद्धा, उत्साह एवं भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरु घर के सेवादार जगजीत सिंह वालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह चतुर्थ दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 16 जनवरी से 19 जनवरी तक गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, सुभाष रोड खुर्जा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत बाल कवि दरबार, कवि दरबार, कीर्तन दरबार सहित अनेक धार्मिक एवं आध्यात्मिक आयोजन आयोजित किए गए। नगर कीर्तन संयोजक सेवादार मनीष सलूजा जी ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी को भव्य नगर संकीर्तन गुरुद्वारा श्री सिंह सभा, सुभाष रोड खुर्जा से प्रारंभ होकर सुभाष रोड, ककराला, फत्तो बावली गेट, पदम सिंह गेट, जेवर अड्डा, रोडवेज बस स्टैंड होते हुए सचदेवा कोल्ड स्टोरेज पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने गुरु का अटूट लंगर ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।


नगर संकीर्तन के अवसर पर खुर्जा शहर दुल्हन की तरह सजा नजर आया। जगह-जगह भव्य तोरणद्वार लगाए गए। विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं द्वारा स्वागत शिविर लगाकर नगर संकीर्तन पर पुष्पवर्षा की गई तथा जलपान एवं प्रसाद का वितरण किया गया। नगर संकीर्तन में कुल 44 भव्य झांकियां निकाली गईं, जिनमें गदका खुर्जा, अखाड़ा अमरोहा, बैंड बालाजी (गुरुग्राम), अखाड़ा बंदा सिंह बहादुर (लुधियाना), मास्टर बैंड दिल्ली, बैंड बैग वाइपर (लुधियाना) आदि प्रमुख रहे, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। पूरी नगरी “वाहेगुरु का खालसा, वाहेगुरु की फतेह” के जयकारों से गूंज उठी। डीसी गुप्ता कांटे वाले सेवादार ने बताया कि पांच प्यारे एवं पालकी साहिब जी के दिव्य दर्शन कर हजारों श्रद्धालु स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे थे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर अजमेर सिंह वालिया जी द्वारा सभी झांकियों एवं प्रमुख समाजसेवी संस्थाओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर इस आयोजन को एक सुंदर और यादगार स्वरूप दिया गया।