Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: गुरुदेव की भक्ति के साथ साप्ताहिक श्रृंखला का शुभारंभ

- Photo by : social media

मध्य प्रदेश  Published by: Mujaffar Khan Shaikh , Date: 19/01/2026 01:55:51 pm Share:
  • मध्य प्रदेश
  • Published by: Mujaffar Khan Shaikh ,
  • Date:
  • 19/01/2026 01:55:51 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: युगप्रधान आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब के 200वें जन्मोत्सव (युगोत्सव) के पावन वर्ष को यादगार बनाने के लिए जैन समाज ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत अब प्रति गुरुवार समाज के अलग-अलग घरों में सामूहिक भक्ति

विस्तार

मध्य प्रदेश: युगप्रधान आचार्य भगवंत श्रीमद् विजय राजेन्द्रसूरीश्वरजी महाराज साहेब के 200वें जन्मोत्सव (युगोत्सव) के पावन वर्ष को यादगार बनाने के लिए जैन समाज ने एक अनूठी पहल की है। इसके तहत अब प्रति गुरुवार समाज के अलग-अलग घरों में सामूहिक भक्ति के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस श्रृंखला का भव्य शुभारंभ गुरुवार को दिनेशचंद्र नाहर के निवास स्थान से हुआ। यहाँ आयोजित ‘गुरु गुण इक्कीसा’ पाठ और गुरुदेव की महाआरती में समाजजन शामिल हुए । धार्मिक जागृति का नया प्रयास ललित जैन ने बताया कि गुरुदेव के इस ऐतिहासिक 200वें जन्म वर्ष में समाज में आध्यात्मिक चेतना जगाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। 

अब से प्रत्येक गुरुवार को समाज के एक सदस्य के घर पर इसी प्रकार सामूहिक पाठ और आरती का आयोजन होगा। इससे समाज में एकता और गुरुभक्ति का संचार होगा। श्रद्धा के साथ हुआ प्रथम आयोजन निवास स्थान पर आयोजित प्रथम कार्यक्रम में समाज के पुरुषों और महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर गुरुदेव के चरणों में अपनी आस्था प्रकट की। सुमधुर स्वरों में ‘गुरु गुण इक्कीसा’ के पाठ से वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो गया। अंत में सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। समाज के वरिष्ठ जनों ने इस नई पहल की सराहना करते हुए इसे गुरुदेव के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताया।