Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: जर्मनी के पत्रकारों का नगर पालिका अध्यक्ष ने किया जोरदार स्वागत 

- Photo by : social media

उत्तर प्रदेश  Published by: Suraj Maurya , Date: 19/01/2026 04:59:06 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Suraj Maurya ,
  • Date:
  • 19/01/2026 04:59:06 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगलवार को नारघाट पर जर्मनी से आए पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने मंगलवार को नारघाट पर जर्मनी से आए पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर नपाध्यक्ष ने पत्रकारों को बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा इसके बाद उन्हें नगर के प्रमुख घाटों एवं ऐतिहासिक धरोहर घंटाघर सहित अन्य स्थलों का भ्रमण कराया। भ्रमण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने जर्मन पत्रकारों को मीरजापुर की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक महत्व एवं धार्मिक परंपराओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश-विदेश से पर्यटक वाराणसी आते हैं। उसी तरह मीरजापुर की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक पहचान को भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। नपाध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने बताया कि जर्मनी से आए पत्रकारों को घाटों, घंटाघर सहित मीरजापुर के ऐतिहासिक स्थलों की जानकारी इस उद्देश्य से दी गई है ताकि वे अपने देश लौटकर मीरजापुर की पर्यटन संभावनाओं और सांस्कृतिक विरासत से लोगों को अवगत करा सकें। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।