Contact for Advertisement 9650503773


No odd-Even in Delhi: दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा ऑड-ईवन, बारिश के कारण घटा प्रदूषण का स्तर

दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा ऑड-ईवन

दिल्ली में फिलहाल नहीं लगेगा ऑड-ईवन - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Kritika Kumari , Date: 10/11/2023 06:03:47 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Kritika Kumari ,
  • Date:
  • 10/11/2023 06:03:47 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: आज सुबह से हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम को एकदम सुहाना बना दिया है। इसके साथ ही दमघोंटू हवा में भी सुधार हुआ है। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद भी सुबह 9 बजे से कई जगह बारिश हो रही है।

विस्तार

नई दिल्ली: आज सुबह से हो रही बारिश ने दिल्ली-एनसीआर में मौसम को एकदम सुहाना बना दिया है। इसके साथ ही दमघोंटू हवा में भी सुधार हुआ है। शुक्रवार सुबह हुई बारिश के बाद भी सुबह 9 बजे से कई जगह बारिश हो रही है। इस बारिश से न सिर्फ आम आदमी को बल्कि प्रशासन को भी राहत पहुंची है, जो वायु की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है।

दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने मौसम सुहाना बना दिया है। प्रदूषण की मार झेल लोगों को बारिश के आने से कुछ राहत जरूर मिली है। बारिश से पहले जहां दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना तक मुश्किल हो गया था, वहीं अब हवा काफी साफ हो गई है। हालांकि अब भी वायु गुणवत्ता सूचकांक बहुत खराब स्थित में बना हुआ है।

एक्यूआई में आयी गिरावट- 
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा, दिल्ली में बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में कमी देखने को मिली है। एक्यूआई जो पहले 450 था, वह अब 300 के स्तर पर पहुंच गया है। 13 से 20 नवंबर तक जो ऑड-ईवन लगने वाला था, जिसे अभी टाल दिया गया है। ऑड-ईवन लगाना है या नहीं। बाद की परिस्थिति को ध्यान में रख कर इसका फैसला लिया जायेगा। 

देश के इन राज्यों में गिर सकता है तामपान-
पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में कल से आसमान साफ रहने और ठंडी हवा चलने की उम्मीद हैं। इसकी वजह से आने वाले 4-5 दिनों में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक  गिरने के आसार है।


 

Related News

राजस्थान: कपासन ब्लॉक में स्वामित्व और स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं की समीक्षा बैठक, प्रगति और निर्देश जारी

महाराष्ट्र: प्रभाग 11 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित दादा गुट) ने उम्मीदवारों का नामांकन पूरा किया

महाराष्ट्र: सागर भारुका ने प्रभाग 12(ड) से शिवसेना (ठाकरे गुट) की ओर से दावेदारी पेश की , सागर भारुका ने प्रभाग 12(ड) से शिवसेना से चुनावी दावेदारी दर्ज की

उत्तर प्रदेश: मरहूम राजा ग़ज़नफ़र अली खान की बरसी पर निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 250 मरीजों की आंखों की जांच

मध्य प्रदेश: धार रोड जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था, काग़ज़ी इलाज से जूझते गरीब मरीज

उत्तर प्रदेश: हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार बिंद ने गहरे गड्ढे में फंसे कुत्ते की बचाई जान


Featured News