-
☰
The first picture of Ramlala :अयोध्या गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला की आई पहली तस्वीर
The first picture of Ramlala :अयोध्या गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला की आई पहली तस्वीर - Photo by : social media
संक्षेप
नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अनुसार ही रामलला को गभर्गृह में स्थापित कर दिया गया है। बहुत ही सुन्दर अचल मूर्ति सामने आई, कर्मकांड के बाद रामलला की प्रतिमा विराजित हुई। यह गुरुवार को गणेश पूजन के साथ शुरु हो गया है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेशभगवान की पूजा की जाती हैं।
विस्तार
नई दिल्ली: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के अनुसार ही रामलला को गभर्गृह में स्थापित कर दिया गया है। बहुत ही सुन्दर अचल मूर्ति सामने आई, कर्मकांड के बाद रामलला की प्रतिमा विराजित हुई। यह गुरुवार को गणेश पूजन के साथ शुरु हो गया है। हिंदू धर्म में किसी भी शुभ कार्य से पहले गणेशभगवान की पूजा की जाती हैं। इसी मान्यता के चलते शुभ मुहूर्त दोपहर 1:20 बजे गणेश, अंबिका और तीर्थ पूजा की गई इससे पहले रामलला की अचल मूर्ति को उनके स्थान पर विराजित कराया गया। पहले दिन करीब सात धंटे तक पूजा चली। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भारत के हर हिस्से में प्रभु राम के प्रति भक्ति है। हर भाषा में राम नाम के भजन मिलेंगे। इस भक्ति में लोगो की आस्था जुड़ी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग -अलग भाषाओं में प्रभु राम की पंक्ति की प्रस्तुतियों को साझा किया है।
उत्तर प्रदेश: सरयू नदी पर लक्ष्मनाघाट सेतु को सीएम योगी की मंजूरी, क्षेत्र को बड़ी राहत
झारखंड: मकर संक्रांति से देवीपुर में पांच दिवसीय खेलाचंडी मेले का शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में चर्चा का केंद्र बने संतोष दास उर्फ ‘सतुआ बाबा’
उत्तर प्रदेश: थाना जिगना पुलिस ने दो शराब चोरों को किया गिरफ्तार, 11 पेटी शराब व ₹10,000 नकद बरामद