Contact for Advertisement 9650503773


उत्तराखंड: बना वार्ड में सड़क न बनने पर ग्रामीणों का प्रशासन पर दबाव

- Photo by : social media

उत्तराखंड  Published by: Likhit Pant , Date: 19/01/2026 04:36:25 pm Share:
  • उत्तराखंड
  • Published by: Likhit Pant ,
  • Date:
  • 19/01/2026 04:36:25 pm
Share:

संक्षेप

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के 'हर गांव को सड़क से जोड़ने' के बड़े-बड़े दावों के उलट, जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग नगर पालिका क्षेत्र में ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।

विस्तार

उत्तराखंड: उत्तराखंड सरकार और केंद्र सरकार के 'हर गांव को सड़क से जोड़ने' के बड़े-बड़े दावों के उलट, जनपद पिथौरागढ़ के बेरीनाग नगर पालिका क्षेत्र में ज़मीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। नगर पालिका बेरीनाग के बना वार्ड के निवासी पिछले कई वर्षों से एक छोटी सी सीसी (सीमेंट कंक्रीट) सड़क की मांग को लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई अब तक अधर में लटकी हुई है। सोमवार को बना वार्ड के समस्त ग्रामवासियों ने एक स्वर में शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी पीड़ा व्यक्त की। ग्रामीणों का कहना है कि वे बीते कई वर्षों से विभाग-दर-विभाग भटक रहे हैं, जिससे सरकारी विभागों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। ग्रामीणों ने रोष जताते हुए कहा कि एक ओर माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री हर गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं, वहीं दूसरी ओर अधिकारियों की उदासीनता के कारण उनकी एक छोटी सी मांग पूरी नहीं हो पा रही है।

पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने निवेदन किया है कि उनकी समस्याओं और परेशानियों को ध्यान में रखते हुए प्रस्तावित सीसी मार्ग का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू करवाया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों को इस दिशा में उचित निर्देश देने की मांग की है। "हमें उम्मीद है कि प्रशासन हमारी इस बुनियादी ज़रूरत को समझेगा। यदि यह मार्ग बन जाता है, तो हम सभी ग्रामवासी शासन के सदैव आभारी रहेंगे।" - स्थानीय निवासी, बना वार्ड इस मांग पत्र पर वार्ड के दर्जनों ग्रामीणों ने अपने हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें गोविंद बल्लभ पंत, प्रियंका पंत, दीपा पंत, गीता पंत, कमल, हर्षित और अन्य प्रमुख ग्रामीण शामिल हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया गया, तो वे आगे की रणनीति बनाने को विवश होंगे।