Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: तीरंदाजी और एयर पिस्टल प्रतियोगिता में छात्र बने विजेता

- Photo by : ncr samachar

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohd Rashid , Date: 14/11/2024 11:00:05 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohd Rashid ,
  • Date:
  • 14/11/2024 11:00:05 am
Share:

विस्तार

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद बरेली में रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट स्टेडियम में मंगलवार को एकदिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया शूटिंग प्रतियोगिता में संभल जिले के गांव घोड़ा बेगमपुर में स्थित श्री के एसपीजी कॉलेज असमोली के छात्र रोहित कुमार व छात्रा कुमारी सिमरन ने भी प्रतिभागी किया जिसमें रोहित कुमार ने तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा और एयर पिस्टल प्रतियोगिता में कुमारी सिमरन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में भाग लेकर घर लौट रहे संबल विकास संगठन क्षेत्र के गांव बड़वाड़ा निवासी रोहित कुमार व असमोली विकासखंड क्षेत्र के गांव बदनपुर बसई की मनिया निवासी कुमारी सिमरन का बुधवार को कॉलेज में प्रबंधक संदीप कुमार उत्तर प्रदेश प्रबन धक मुकेश कुमार प्राचार्य डॉक्टर विपिन कुमार यादव ने सम्मानित। संभल जिले के बीएससी नर्सिंग के छात्र में बिजली के तार से कुंड में लटक कर दी जान। मुरादाबाद थाना कैंट क्षेत्र में बीएससी नर्सिंग के छात्र ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली छात्र के भतीजे और दोस्त ने खिड़की से उसे फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी आत्म हत्या के कर्म का पता नहीं चल सका है

संभल जिले के गांव घोली राजा निवासी प्रवेश ने बताया कि वह अपने गांव के देवेश और उसके चाचा पुष्पेंद्र के साथ बुखारा रोड पर किराए के मकान में रहते हैं पुष्पेंद्र रक्षपाल बहादुर मैनेजमेंट इन ईस्ट क्यूट से बीएससी नर्सिंग का कोर्स कर रहा था।  सोमवार रात में सही ने एक साथ खाना खाया और पढ़ाई की वह रात 1:30 बजे कमरे में सोने चला गया मंगलवार सुबह जब पुष्पेंद्र नहीं उठा तो उसने और देवेश ने पुष्पेंद्र को आवाज दी लेकिन कोई जवाब नहीं आया तो खिड़की से जाकर देखा अंदर पुष्पेंद्र बिजली के तार से कुंड में लटका हुआ था इंस्पेक्टर कैंट राजेश कुमार ने बताया कि पुष्पेंद्र के परिजनों ने कार्यवाही से इनकार कर दिया है उसने आत्महत्या क्यों की इसकी वजह भी परिजन बता सके हैं।