-
☰
राजस्थान: 2024 चौगान स्टेडियम ब्रह्मपुरी में तीन दिवसीय मैच का हुआ समापन
- Photo by : ncr samachar
विस्तार
राजस्थान: मोहम्मद ताहिर, वकार अहमद,नवेद अहमद,मोहम्मद नाजिश, साजिद अहमद। इन सभी नौजवान ने मिलकर इस मैच की शुरुआत की और आने वाले अंसारी समाज के लोगों का स्वागत किया उन्हें साफा पहना कर और माला पहना कर उनका स्वागत किया। मैच देखने के लिए अंसारी समाज के सभी लोग पहुंचे बुजुर्ग बच्चे महिलाएं। बड़े ही जोश के साथ मैच खेला गया और उतने ही धूम से जोश से मैच को लोगों ने देखा। अंसारी समाज के लोगों ने बुजुर्गों ने नौजवान कमेटी को मैच कराने के लिए उन्हें। मुबारकबाद दी और हौसला अफजाई की। अब्दुल सईद अंसारी ने बताया। इस मैच के लिए इन बच्चों ने बहुत मेहनत की है और पूरा अंसारी समाज इन बच्चों के साथ है और आने वाले वक्त में कोशिश यह रहेगी के मैच को इससे ज्यादा बेहतर अच्छा किया जाए। मैच में आठ टीमों ने भाग लिया। अजमेर कोटा जयपुर टोंक। जिसमें फाइनल मैच हुआ जयपुर हुजैफा क्रिकेट क्लब और टोंक नवाब के बीच। टोंक नवाब ने हुजैफा क्रिकेट क्लब टीम को हराकर अपनी जीत हासिल की। मैच देखने के लिए अंसारी समाज के अलावा और काफी लोग मौजूद रहे। उन सभी का नौजवान कमेटी ने इस्तकबाल किया। कांग्रेस जयपुर जिला अध्यक्ष आर आर तिवारी भी मौजूद रहे। वार्ड नंबर 23 जायदा बानो पार्षद हाजी नवाब अली चिरानिया भी मौजूद रहे। मैच कराने वाले सभी नौजवान ने बताया। इस मैच को कराने में सबसे बड़ा योगदान रहा। हमारे अंसारी समाज का हमारे बड़ों का हमारे बुजुर्गों का हमारे बड़े भाइयों का हमारे छोटे भाइयों का। अगर इन सब का सपोर्ट नहीं होता तो शायद हम यहां तक नहीं पहुंच पाते। नौजवान कमेटी ने अपने बुजुर्गों को और समाज के सभी लोगों को धन्यवाद कहा।
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ
उत्तर प्रदेश: चोपन ने भदोही को 104 रनों से हराया, प्रभात बने मैन ऑफ द मैच
उत्तर प्रदेश: 38वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भोजपुर बिहार की जबरदस्त जीत
Ind Vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ी, 51/4 पर दिन का खेल खत्म