Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: संभल में 10 वर्षीय बच्चे पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला, मौत 

- Photo by : Social Media

उत्तर प्रदेश  Published by: Mohd Shahanawaz , Date: 13/03/2024 11:32:14 am Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Mohd Shahanawaz ,
  • Date:
  • 13/03/2024 11:32:14 am
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: संभल हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम का दस वर्षीय पुत्र मोहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ खेतों की ओर चला गया था। बता दें कि, उस और आम के बाग भी हैं जहां कुत्ते पेड़ों की छांव में आराम करते है।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: संभल हयातनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवाब खेल कच्चा इलाका निवासी आलम का दस वर्षीय पुत्र मोहल्ले के ही अन्य बच्चों के साथ खेतों की ओर चला गया था। बता दें कि, उस और आम के बाग भी हैं जहां कुत्ते पेड़ों की छांव में आराम करते है। ये कुत्ते अवसर देख कर अन्य प्राणियों, मवेशियों यहां तक कि इंसानों पर भी हमला कर देते हैं। अक्सर लोग इस और से निकलने में घबराते हैं। वहीं जब आज नवाबखेल निवासी बच्चे चांदी वालों के मील की ओर खेतों में पहुंचे तभी कुत्तों ने एक बच्चे अहमद रज़ा पर हमला कर दिया।

हमले कर कुत्तों ने अहमद रज़ा को नोंचना शुरू कर दिया। हमले से बच्चा गंभीर घायल हो गया उसके चाचा के अनुसार अहमद रज़ा ने मौके पर ही दम तोड दिया था। घटना के बाद मौके की ओर लोग दौड़ पड़े। परिजनों ने पहुंच कर बच्चे को उठाया और घर ले गए। वहीं लोगों ने कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने को गुहार अधिकारियों से लगाई है।

पहले भी हो चुकी हैं एसी ही घटनाएं
इससे पूर्व में भी इसी घटनाएं प्रकाश में आ चुकी हैं। सरायतरीन  घुंघावली मार्ग पर पूर्व में कई आवारा कुत्तों ने आम के बाग से निकल कर हमला कर दिया था। लोगों की माने तो आवारा कुत्ते मवेशियों जैसे बकरी, भैंस के लवारों, पर भी हमला कर देते हैं। 

लोगों का कहना है कि, प्रशासन को इन आवारा कुत्तों को शीघ्र ही पकड़ने का प्रयास करना चाहिए। यदि शीघ्र ही इन कुत्तों को नहीं पकड़ा गया तो ये आगे भी बच्चों को ज़ख्मी करेंगे, न जाने कितनों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ेगा। सभी लोगों ने प्रशासन से इन आवारा कुत्तों को पकड़ने की गुहार लगाई है।