Contact for Advertisement 9650503773


राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में ट्रक बेकाबू होकर हाईवे से नीचे गिरा, ड्राइवर सुरक्षित 

- Photo by : NCR Samachar

राजस्थान  Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) , Date: 27/02/2024 11:00:48 am Share:
  • राजस्थान
  • Published by: Udaya Lal Pushkarana ( Joshi) ,
  • Date:
  • 27/02/2024 11:00:48 am
Share:

संक्षेप

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ उदयपुर मार्ग पर भादसोड़ा शमशान घाट के समीप ट्रक बेकाबू होकर नेशनल हाईवे पर लाइट का खंबा तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गया, लेकिन घनी मत रही कि, ड्राइवर सही सलामत बच गया घटना प्रातः 7 बजे की थी ड्राइवर ट्रक नंबर एच आर 47 एफ 2559 ट्रक लेकर चित्तौड़ से राजकोट जा रहा था।

विस्तार

राजस्थान: चित्तौड़गढ़ नेशनल हाईवे पर चित्तौड़ उदयपुर मार्ग पर भादसोड़ा शमशान घाट के समीप ट्रक बेकाबू होकर नेशनल हाईवे पर लाइट का खंबा तोड़ते हुए पुल के नीचे गिर गया, लेकिन घनी मत रही कि, ड्राइवर सही सलामत बच गया घटना प्रातः 7 बजे की थी ड्राइवर ट्रक नंबर एच आर 47 एफ 2559 ट्रक लेकर चित्तौड़ से राजकोट जा रहा था। रास्ते में शराब अधिक पी ली थी जिस पर नशे में होने की वजह से ट्रक बेकाबू हो गया और यह हादसा हो गया। 

ड्राइवर को कहीं पर भी चोट नहीं आई, परंतु आगे गाड़ी वाहन होते तो बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक गिरने की आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़ पड़े और ड्राइवर को सही सलामत बाहर निकाला। ड्राइवर नशे में होने के कारण जोर-जोर से रोने लगा रोने लग गया। ग्रामीणों ने विश्वास में लेकर उसे शांत किया। सूचना पर नेशनल हाईवे एंबुलेंस और हाईवे क्रेन मौके पर पहुंची और ट्रक को खड़ा करवाया भादसोड़ा सरपंच शंभू सुथार भी मौके पर पहुंचे और भादसोड़ा थाना अधिकारी को सूचना दी जिस पर भादसोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची इस मौके पर काफी संख्या में आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए।