Contact for Advertisement 9650503773


Chandigarh Mayor Election Result: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत, SC ने लिया फैसला  

- Photo by : Social Media

चंडीगढ़   Published by: Agency , Date: 20/02/2024 05:33:31 pm Share:
  • चंडीगढ़
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 20/02/2024 05:33:31 pm
Share:

संक्षेप

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया जो सुनहरे अक्षरों से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने मेयर चुनाव में अमान्य करार दिए गए 8 बैलेट को मान्यता देते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी में खुशी के लहर देखी जा सकती है।

विस्तार

चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर आज यानी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने एक ऐसा फैसला सुनाया जो सुनहरे अक्षरों से इतिहास के पन्नों में दर्ज हो जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने मेयर चुनाव में अमान्य करार दिए गए 8 बैलेट को मान्यता देते हुए आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार को मेयर घोषित कर दिया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी में खुशी के लहर देखी जा सकती है।

न्यायाधीश का यह कहना था की याचिकाकर्ता को 12 वोट मिले थे 8 मतों को गलत तरीके से अमान्य करार दिया गया था। बाद में ये आठ वोट याचिकाकर्ता के पक्ष में पाए गए। इस तरह 8 मतों को जोड़ देने पर याचिका करता के 20 वोट हो जाते हैं हालांकि आप पार्षद और याचिका करता कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ नगर निगम के महापौर पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया गया। पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह द्वारा भाजपा प्रत्याशी को विजेता घोषित करने का फैसला अमान्य था।

इससे पहले 30 जनवरी को मतदान हुए थे जिस दौरान आम आदमी पार्टी के आठ वोटो को खारिज कर दिया गया था जिसके बाद चंडीगढ़ में चुनाव की एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें अनिल मसीह वैलेट पेपर पर क्रॉस लगाते हुए और सीसीटीवी की तरफ बार-बार देखते हुए नजर आए थे। चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आज एक ऐतिहासिक जीत दर्ज हुई है, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने अपनी मान्यता दी है। इसके बाद भाजपा चारों खाने चित हो गई है।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला सर्वमान्य है आखिरकार सत्य की जीत हुई। चंडीगढ़ में मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसला का हम स्वागत करते हैं। पीठासीन अधिकारी द्वारा खारिज किए गए 8 वोटो को सही ठहराते हुए DY चंद्रचूड़ ने कुलदीप कुमार को मेयर घोषित किया लोकतंत्र की महान जीत पर चंडीगढ़ वासियों को बहुत-बहुत बधाई।