-
☰
AFG vs AUS: लंगड़ाते, चोटिल ग्लेन मैक्सवेल ने खड़े-खड़े जड़े छक्के, खेली वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बेहतरीन पारी
लंगड़ाते, चोटिल ग्लेन मैक्सवेल ने खड़े-खड़े जड़े छक्के, - Photo by : Social Media
संक्षेप
Glenn Maxwell: जब तक इस दुनिया में क्रिकेट का नाम रहेगा, ग्लेन मैक्सवेल का नाम रहेगा। ग्लेन मैक्सवेल की कल की पारी को देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है। विश्व ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मंगलवार रात एक क्रिकेटर का ऐसा साहस देखा, जिस पर कोई भी आसानी से भरोसा नहीं कर सकता। पहले टीम मुश्किल में आगई थी।
विस्तार
Glenn Maxwell: जब तक इस दुनिया में क्रिकेट का नाम रहेगा, ग्लेन मैक्सवेल का नाम रहेगा। ग्लेन मैक्सवेल की कल की पारी को देखने के बाद ऐसा ही लग रहा है। विश्व ने वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मंगलवार रात एक क्रिकेटर का ऐसा साहस देखा, जिस पर कोई भी आसानी से भरोसा नहीं कर सकता। पहले टीम मुश्किल में आगई थी। उसके बाद मैक्सवेल भी जूझते हुए नज़र आये। उन्हें चोट लगी, दर्द से बेचैन नज़र आये, जिसके कारण दर्द से छटपटाते हुए मैदान पर धराशायी होते हुए दिखें। वह ऐसी हालत में आ गए थे कि रन लेने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन मैक्सवेल क्रीज पर डटें रहे। उन्होंने अपने मसल पावर पर भरोसा जताया। खड़े खड़े ही बॉल को बॉउंड्री के बाहर भेजते रहे। अपने चमत्कारिक शॉट्स और पारी से अफगानिस्तान टीम का हौसला पस्त कर दिया। अंत में नाबाद 201 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया को सेमीफइनल में पंहुचाने में कामयाब रहे। मुंबई के वानखेड़े में मंगलवार को टॉस जीत कर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इसके साथ ही उन्होंने शानदार तरीके से खेलते हुए स्कोर बोर्ड पर 5 विकेट खोकर 291 रन जड़ दिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 19 ओवर में केवल 21 रन पर ही 7 विकेट खो दिए थे। अफगानिस्तान के शुरुआती खतरनाक गेंदबाजी देख कर कोई यह नहीं कह सकता था कि, इस मैच में ऑस्ट्रिलया किसी भी तरह से अब जीत सकती है, लेकिन मैक्सवेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पैट कमिंस के साथ 8 वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 202 रन जड़ कर इतिहास रच दिया। खड़े-खड़े बॉल को बॉउंड्री की और पहुंचाते रहे ऑस्ट्रेलिया पंहुचा सेमीफइनल में पैर में बहुत दर्द होने के बावजूद ग्लेन मैक्सवेल के करियर के बेहतरीन पारी और कप्तान पैट कमिंस के साथ उनकी रिकॉर्ड शतकीय पार्टनरशिप से ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफइनल में पहुंचने में कामयाब रहा।
दुख-दर्द-पीड़ा से भी नहीं हिले मैक्सवेल
मैच में ग्लेन मैक्सवेल को चार बार जीवन दान मिला। अगर वक़्त रहते हुए कैच पकड़ लिया जाता तो अफगानिस्तान एक नया इतिहास रच देता। मैक्सवेल ने इस पारी से बता दिया कि उनका विकेट कितना कीमती है। बता दें, मैक्सवेल ने 72 बॉल में शतक तो 128 बॉल में दोहरा शतक जड़ दिया। क्रैम्प्स और कमर दर्द के चलते मैक्सवेल को सिंगल-डबल भागने में बहुत दिक्कत हो रही थी, ऐसे में उन्होंने सिर्फ चौके छक्के के माध्यम से ही रन बनाने का फैसला लिया। मैक्सवेल ने 47 वें ओवर में स्पिनर मुजीब उर रहमान को दूसरी, तीसरी और पांचवी गेंद पर छक्का जड़ा वहीं छटवें गेंद पर चौका मारा।
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ