-
☰
AFG vs SA, Pitch Report: अहमदाबाद में अफगान टीम का चलेगा जादू या अफ्रीकी बल्लेबाजों की गुंजेगी दहाड़
अहमदाबाद में अफगान टीम का चलेगा जादू या अफ्रीकी बल्लेबाजों की गुंजेगी दहाड़ - Photo by : Soical Media
संक्षेप
नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर होने जा रही है। वर्ल्ड कप का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।
विस्तार
नई दिल्ली: विश्व कप 2023 के 42वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर होने जा रही है। वर्ल्ड कप का यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह मैच अफगानिस्तान के लिए करो या मरो जैसा मुकाबला हो गया है। यदि वह इस मैच में जीत दर्ज करता है तो सेमीफइनल की रेस में खुद को सुरक्षित रख सकती है। हालांकि उसे यह मुकाबला बड़े अंतरों से जीतना होगा। बता दें कि, दक्षिण अफ्रीका पहले ही सेमीफइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है और अपने लास्ट लीग मुकाबले में जीत के साथ ही अभियान को अंत करना चाहेगी। आइए जानते हैं अफगान और दक्षिण अफ्रीका के मध्य खेले जाने वाले मुकाबले के लिए अहमदाबाद की पिच कैसी रहेगी। दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, पिच रिपोर्ट विश्व प्रसिद्ध अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच है। इनमें से 5 पिच काली मिट्टी से निर्मित है, जबकि 6 पिच मिक्स्ड चीज़ों से बनी हुई हैं। इस पिच को लेकर बोला जाता है कि शरुआती ओवर्स के बाद बल्लेबाजों के लिए बेहतर हो जाती है और बड़े स्कोर बनाने की उम्मीद की जा सकती है। ऐसे में साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों की ओर खूब चौके छक्के देखने को मिल सकते हैं। हांलाकि, शाम ढलने के बाद पिच में गेंबाजों को भी अच्छी खासी मदद मिलती है। अफगानिस्तान के पास शानदार स्पिनर हैं और साउथ अफ्रीका के लिए यहां की पिच पर कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग-11 अफगानिस्तान-
रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, नूर अहमद, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक
साउथ अफ्रीका-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रासी वान डेर डुसेन, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी
राजस्थान: सर्व धर्म एकता समिति द्वारा जानवरों के चिकित्सा की सेवा दी जाएगी
Sports News Update: क्या आज होगा ई साला कप नामदे, या फिर पंजाब मारेगी बाज़ी, किसकी होगी जीत?
राजस्थान: कबड्डी प्रतियोगिता 2025 के शुभारम्भ में समाजसेवी हरविंदर सिंह ने लिया हिस्सा
उत्तर प्रदेश: गाजीपुर में शिवरात्रि के पावन अवसर पर मेला व फुटबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
मध्य प्रदेश: बगासपुर में क्रिकेट टूर्नामेंट 'यूनिटी कप' का हुआ शुभारंभ