Contact for Advertisement 9650503773


ओडिशा: अष्टप्रहर नामयंज्ञ और नगर संकीर्तन 16 अप्रैल को हुआ उद्यापन

- Photo by :

  Published by: Laxminarayan Pathi , Date: 16/04/2024 06:02:01 pm Share:
  • Published by: Laxminarayan Pathi ,
  • Date:
  • 16/04/2024 06:02:01 pm
Share:

संक्षेप

ओडिशा: पिपिलि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर पाइकपडा गांव में भगवान श्रीदधिवामनदेव मंदिर परिसर में नौ दिन तक चल रही अष्टप्रहर नामयंज्ञ और नगर संकीर्तन 16 अप्रैल को उद्यापन हुआ । 

विस्तार

ओडिशा: पिपिलि प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगलपुर पाइकपडा गांव में भगवान श्रीदधिवामनदेव मंदिर परिसर में नौ दिन तक चल रही अष्टप्रहर नामयंज्ञ और नगर संकीर्तन 16 अप्रैल को उद्यापन हुआ । 

नामयंज्ञ की शुरुआत पर आद्यवास के तहत 8 अप्रैल को घंटघंटा ध्वनि के वीच कलस शोभायात्रा निकली । पूजा-पाठ के वाद देर रात को आठवां प्रहर की नामयंज्ञ का शुभारंभ हुआ । एक गुट की संकीर्तन मंडल दो घंटे का नामयंज्ञ का रट लगाते रहे । फिर दुसरा गुट का संकीर्तन मंडल नामयंज्ञ शुरु करते ही पहले वाला गुट को विश्राम मिलता था । ऐसा अखंड नामयंज्ञ का शिलशिला 15 अप्रैल तक चलता रहा । 

आखिर में 16 अप्रैल को यमुनास्नान का पर्व समापन हुआ । इसके तहत फिर एक वार पूजन के वाद मन्नत रखने वाले भक्त विधिवत कलस विसर्जन किए । इस दौरान रोज मंदिर परिसर में श्रद्धालुभक्तों के लिए भंडारा का आयोजन किया गया। 

कहा जाता है कि सौ साल से श्रीदधिवामनदेव मंदिर में अष्टप्रहर नामयंज्ञ का यह परंपरा चलता आ रहा है । इस नामयंज्ञ की संचालन में पाइकपडा गांव की अरक्षित परिडा, शंकर्षण परिडा, कृष्णचंद्र परिडा, देवेंद्र परिडा, सुधीर कुमार परिडा, अनाम चंद्र परिडा,फगु वेहेरा और राधानाथ परिडा के विशेष सहयोग रहा ।