Contact for Advertisement 9650503773


Aus Vs Afg: ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़त आज, क्या अफगानिस्तान रोक पाएगा ऑस्ट्रेलिया को    

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़त आज, क्या अफगानिस्तान

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच भिड़त आज, क्या अफगानिस्तान रोक पाएगा ऑस्ट्रेलिया को     - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 07/11/2023 12:27:36 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 07/11/2023 12:27:36 pm
Share:

संक्षेप

इमरान: आईसीसी वर्ल्ड कप में आज 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुक़ाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। वानखेड़े मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हैं, ऐसे में गेंदबाजों की शामत आनी हैं।

विस्तार

इमरान: आईसीसी वर्ल्ड कप में आज 39वां मैच ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुक़ाबला दोपहर दो बजे से खेला जाएगा। वानखेड़े मैदान बल्लेबाजी के लिए काफी अनुकूल हैं, ऐसे में गेंदबाजों की शामत आनी हैं। कंगारू की टीम वर्ल्ड कप के शुरूआती दो मुक़ाबले हारने के बाद पांच मुक़ाबले जीते। वहीं अफगानिस्तान की टीम पिछले तीन मुक़ाबले जीत कर काफी उत्साहित हैं। 

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान दोनों ही टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।ऑस्ट्रेलिया के ओर एडम जम्पा ने वर्ल्ड कप में अभी तक सर्वाधिक विकेट लिए हैं, तथा अफगानिस्तान के सभी बॉलरों ने शानदार प्रदर्शन किया हैं। डेविड वार्नर, मैक्सवेल अदि बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया हैं। अफगानिस्तान के ओर से कप्तान हस्मतुल्लाह, इकराम और दोनों सलामी बल्लेबाज़ इब्राहिम और गुरबाज आदि बल्लेबाज़ अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। 

दोनों ही टीम के लिए यह मैच काफी अहम होने वाला हैं सेमीफइनल के लिए। ऑस्ट्रेलिया अगर जीत जाती हैं तो वह सीधे सेमीफइनल के लिए क़्वालिफ़ाइ कर जाएगा। अफगानिस्तान को बचे दो मुक़ाबलों में दोनों में जीत हासिल करने पर ही  कुछ उम्मीदें सेमीफइनल के लिए बन पाएगा। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया 10 अंक के साथ तीसरे पायदान में और अफगानिस्तान 8 अंक के साथ छठे स्थान में हैं।


Featured News