-
☰
बिहार: स्पिक मैके के तहत मॉडर्न इंग्लिश स्कूल में राजस्थानी लोक नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति
- Photo by : social media
संक्षेप
बिहार: स्पिक मैके यानि सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग असिस्टेंट यूथ, एक गैर राजनीतिक, राष्ट्रव्यापी, स्वैच्छिक आंदोलन है।
विस्तार
बिहार: स्पिक मैके यानि सोसायटी फॉर द प्रमोशन ऑफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग असिस्टेंट यूथ, एक गैर राजनीतिक, राष्ट्रव्यापी, स्वैच्छिक आंदोलन है। स्कूल-कॉलेजों में पढ़ रही युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए इस सांस्कृतिक मुहिम की शुरुआत वर्ष 1977 में आइआइटी दिल्ली के प्रोफेसर एमरिट्स डा. किरण सेठ ने की थी। उन्हें साल 2009 में इस योगदान के लिए कला के क्षेत्र में पद्मश्री से सम्मानित किया गया। बीते मंगलवार को स्पिक मैके के द्वारा जिला के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बहुउद्देशीय सभागार में राजस्थानी लोक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। राजस्थान से चलकर आए मशहूर लोक गायक सूरमनाथ के साथ-साथ नौ सदस्यीय समूह ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सभी कलाकारों के सम्मान के साथ किया गया विद्यालय के निदेशक डॉ अनुज कुमार, प्राचार्य गोपाल चरण दास, उपप्राचार्य मिथिलेश कुमार विजय, सुजय कुमार, वरिष्ठ शिक्षक धर्मवीर सिन्हा के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कलाकारों ने सबसे पहले म्हारो पधारो देश गीत की शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। निंबुडा-निंबुडा गीत की प्रस्तुति के साथ-साथ नृत्यांगना आरती सपेरा के मनमोहक नृत्य छात्रों को झूमने पर मजबूर कर दिया। दमा दम मस्त कलंदर गीत पर जब कलाकारों ने अपने वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दिया तो पूरा सभागार दर्शकों की तालिया से गूंज उठा। लगभग 2 घंटे तक एक से एक बढ़कर राजस्थानी गीत नृत्य की प्रस्तुति कलाकारों के द्वारा दी गई।मौके पर छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक अनुज कुमार ने कहा कि आज की नई पीढ़ी को लुप्त हो रहे नृत्य संगीत के बारे में जागरूकता लाने का बीड़ा स्पिक मैके ने उठाया है वह वास्तव में सराहनीय है। स्पिक मैके के भारत समेत दुनियाभर में पांच सौ से अधिक चैप्टर हैं। युवा पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए संस्था देश के कुशल कलाकारों से उन्हें रूबरू करा रही है। आजकल के बच्चों को इन सब चीजों से दूर कर दिया गया है ,चाहे वह शास्त्रीय संगीत हो या फिर स्थानीय लोक नृत्य इससे हमारे भारत की संस्कृति की पहचान है। मॉडर्न समूह इन सभी कलाकारों को अपनी ओर से बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करता है। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के हिंदी शिक्षक मनीष कुमार पांडेय ने किया। मौके पर विद्यालय के शिक्षकों में से संगीत शिक्षक अनिल विश्वकर्मा ,पवन कुमार के साथ-साथ समीर सौरभ, संजीव कुमार,मुकेश कुमार,रवि कुमार ,राकेश रोशन, अनुराग कुमार, प्राची कुमारी, विस्मिता साहू ,वंदना कुमारी, सुशील कुमार, कुमारी स्वीटी, स्वीटी कुमारी, पवन कुमार,धीरज कुमार,आशीष कुमार, चंद्रदीप प्रसाद के साथ-साथ सभी शिक्षक गण उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे।
उत्तर प्रदेश: यात्रियों को नशा देकर लूटने वाला कुख्यात जहरखुरान बबलू गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: घर में काम करते समय सांप के काटने से ई-रिक्शा चालक की मौत
हरियाणा: म्हारा हरियाणा' कार्यक्रम के एक वर्ष पूर्ण, 306 लाभार्थियों को सौंपे गए आवास पत्र
उत्तर प्रदेश: पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने 2800 मेधावी छात्रों को किया सम्मानित