Contact for Advertisement 9650503773


बिहार: फार्मर आईडी बनाने का विशेष अभियान शुरू, 10 जनवरी को अंतिम तिथि

- Photo by : social media

बिहार  Published by: Sanjay Kumar Verma , Date: 09/01/2026 03:42:16 pm Share:
  • बिहार
  • Published by: Sanjay Kumar Verma ,
  • Date:
  • 09/01/2026 03:42:16 pm
Share:

संक्षेप

बिहार: हिसुआ प्रखंड में किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से फार्मर आईडी निर्माण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

विस्तार

बिहार: हिसुआ प्रखंड में किसानों को सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिलाने के उद्देश्य से फार्मर आईडी निर्माण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के निर्देश पर प्रखंड के सभी पंचायतों में 9 एवं 10 जनवरी को पंचायत सरकार भवन में शिविर लगाकर फार्मर आईडी बनाई जा रही है। इस संबंध में हिसुआ के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) देवानंद कुमार सिंह ने बताया कि फार्मर आईडी बनाना सभी किसानों के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि 6 जनवरी से यह कार्य मिशन मोड में शुरू किया गया है और किसानों की सुविधा को देखते हुए इसकी अंतिम तिथि 10 जनवरी तय की गई है। अब केवल दो दिन शेष हैं, इसलिए सभी किसान समय रहते अपने पंचायत भवन में पहुंचकर फार्मर आईडी अवश्य बनवा लें। बीडीओ ने सरल शब्दों में बताया कि फार्मर आईडी बनने से किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि सीधे उनके बैंक खाते में मिलेगी।

इसके अलावा कृषि विभाग की सभी योजनाओं जैसे बीज अनुदान, खाद सब्सिडी, फसल बीमा और अन्य लाभ भी आसानी से प्राप्त हो सकेंगे। फार्मर आईडी से किसानों की जमाबंदी का शुद्धिकरण भी होगा, जिससे जमीन से जुड़े रिकॉर्ड सही और अपडेट रहेंगे। उन्होंने बताया कि शिविर में फार्मर आईडी बनवाने के लिए किसानों को आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और लगान रसीद (या रैयत के नाम की ऑनलाइन जमाबंदी से संबंधित दस्तावेज) साथ लाना अनिवार्य है। मौके पर मौजूद कर्मी दस्तावेजों की जांच कर तुरंत पंजीकरण करेंगे। बीडीओ देवानंद कुमार सिंह ने सभी किसानों से अपील की कि वे अंतिम तिथि 10 जनवरी को अपने पंचायत सरकार भवन में आयोजित शिविर में पहुंचकर फार्मर आईडी बनवाएं। यह किसानों के भविष्य और सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए बहुत जरूरी कदम है। मौके पर राजस्व कर्मचारी एवं सभी ऑपरेटर किसानों के लिए काम कर रहे हैं।