Contact for Advertisement 9650503773


हिमाचल प्रदेश कपाही में संदिग्ध परिस्थिति मे मिला शव, जांच मे जुटी पुलिस

कपाही में संदिग्ध परिस्थिति मे मिला शव - Photo by : Social Media

हिमाचल प्रदेश  Published by: Yudhisther Rana, Date: 29/11/2022 03:50:19 pm Share:
  • हिमाचल प्रदेश
  • Published by: Yudhisther Rana,
  • Date:
  • 29/11/2022 03:50:19 pm
Share:

संक्षेप

हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कपाही के गांव डोढ़वां में मंगलवार सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है।

विस्तार

हिमाचल प्रदेश मंडी जिला के उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कपाही के गांव डोढ़वां में मंगलवार सुबह युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। आशंका जताई जा रही है कि बीती देर रात सुंदरनगर-लेदा सड़़क मार्ग किसी वाहन द्वारा टक्कर लगने से युवक की मौत हुई है। इसको लेकर पुलिस अभी पुख्ता सबूत जुटा रही है। मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार और पुलिस थाना की टीम द्वारा जांच अमल में लाई जा रही है। लेकिन अभी यह तय नहीं हो पाया है कि युवक की मौत वाहन द्वारा टक्कर लगने से हुई है। मामले में फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम द्वारा भी मौके पर जांच अमल में लाई जा रही है। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह पुलिस थाना सुंदरनगर में फोन के माध्यम से ग्राम पंचायत कपाही में सुंदरनगर-लेदा मार्ग पर डोढ़वां में सड़क किनारे स्थानीय युवक का शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। इस पर पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई। प्रारंभिक जांच में युवक की किसी वाहन द्वारा टक्कर लगने से मौत होना बताया जा रहा है। लेकिन अभी मौत की कारणों का खुलासा फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा। मृतक की शिनाख्त उपमंडल सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कलौहड़ के गांव देरडु निवासी 35 वर्षीय मुंशी राम पुत्र नरायण सिंह के तौर पर हुई है। 

मृतक मजदूरी का कार्य करता था और अभी डेढ़ वर्ष पहले ही उसकी शादी हुई थी। मुंशी राम के माता-पिता का देहांत भी हो चुका है और अब उसके परिवार में सिर्फ पत्नी ही बची हैं। मामले को लेकर डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने कहा कि मंगलवार सुबह पुलिस थाना सुंदरनगर में सुंदरनगर-लेदा सड़क मार्ग पर डोढ़वां में सड़क किनारे एक शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। इस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। दिनेश कुमार ने कहा कि मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम द्वारा भी जांच की जा रही है।
 


Featured News