Contact for Advertisement 9650503773


Delhi Weather: दिल्ली ठण्ड शुरू, 5 डिग्री तक गिरा Temprature, साफ हुई हवा, जाने कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम 

 दिल्ली ठण्ड शुरू, 5 डिग्री तक गिरा Temprature, साफ हुई हवा,

दिल्ली ठण्ड शुरू, 5 डिग्री तक गिरा Temprature, साफ हुई हवा, जाने कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम  - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 17/10/2023 01:34:02 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 17/10/2023 01:34:02 pm
Share:

संक्षेप

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग, जिस सर्दी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, आखिरकार वह वक़्त आ चूका है। सुबह के वक़्त तेज़ हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। सुबह-सवेरे बच्चे सर्दियों के कपड़े में टहलते हुए नज़र आएं। दिल्ली एनसीआर में देर रात बारिश देखने को मिली, जिसने मौसम को एक बार फिर बदल दिया है। 

विस्तार

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर में रहने वाले लोग, जिस सर्दी का लंबे समय से इंतज़ार कर रहे थे, आखिरकार वह वक़्त आ चूका है। सुबह के वक़्त तेज़ हवाओं के साथ दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदलने लगा है। सुबह-सवेरे बच्चे सर्दियों के कपड़े में टहलते हुए नज़र आएं। दिल्ली एनसीआर में देर रात बारिश देखने को मिली, जिसने मौसम को एक बार फिर बदल दिया है। 

5 डिग्री तक गिरा पारा 
बारिश और तेज़ हवाओं के कारण यहां का मौसम 5 डिग्री तक गिर गया है। दिल्ली में तेज़ ठंडी हवाओं के कारण पारा गिरकर 30.5 डिग्री सेल्सियस एक पहुंच चूका है। सोमवार दोपहर तक दिल्ली-NCR में तेज़ धूप देखने को मिली, वहीं शाम होते-होते चरों तरफ बादलों और तेज़ हवाओं ने ठण्ड का एहसास कराना शुरू कर दिया। आलम ये हो गया कि जो लोग AC और पंखा चला कर घरों में सोते थे, वह रात में AC और पंखा बंद करते हुए दिखे। 

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिनभर बादल छाए रहेंगे। हालंकि दोपहर के समय हल्की धुप निकल सकती है, लेकिन तेज हवाएं और हल्की बारिश सर्दी का एहसास आपको कराएगी। मौसम विभाग के अनुसार, कई राज्यों में आज यानि 17 ऑक्टूबर को भी बारिश होने की संभावना है। 

बारिश की वजह से दिल्ली की हवा सुधरी 
दिल्ली NCR में आधी रात हुई बारिश के कारण हवा के गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। CPCB के अनुसार आज दिल्ली के ज़्यदातर इलाकों में प्रदूषण का स्तर खराब पहुंच गया है। दिल्ली के द्वारका में 175 एक्यूआई, आनंद विहार में 223 और जहांगीर पूरी में 113 देखने को मिला। वहीं सोमवार की तुलना में मंगलवार को दूमघोटु हवा से दिल्ली वासियों बहुत राहत मिली।