Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: शीतला माता मंदिर पर 1100 खप्पर जवारे की भव्य झांकी के भक्तो ने किए दर्शन

- Photo by :

  Published by: Arbindr Gupta , Date: 16/04/2024 03:00:03 pm Share:
  • Published by: Arbindr Gupta ,
  • Date:
  • 16/04/2024 03:00:03 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर शीतला माता मंदिर इंदरगढ़ पर 1100 खप्पर जवारे का भव्य आयोजन किया गया है,जिसकी सोमवार सप्तमी तिथि को भव्य झांकी का आयोजन किया गया,जवारे की भव्य झांकी एवं मां शीतला के नगर व क्षेत्र के भक्तो ने दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

विस्तार

मध्य प्रदेश: चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व पर शीतला माता मंदिर इंदरगढ़ पर 1100 खप्पर जवारे का भव्य आयोजन किया गया है,जिसकी सोमवार सप्तमी तिथि को भव्य झांकी का आयोजन किया गया,जवारे की भव्य झांकी एवं मां शीतला के नगर व क्षेत्र के भक्तो ने दर्शन कर मां का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शीतला माता मंदिर के पुजारी गोलू पंडा ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार दो वर्षो से शीतला माता मंदिर पर चैत्र नवरात्रि के शुभ अवसर पर नगरवासियों के सहयोग से विशाल 1100 खप्पर घट जवारे का भव्य आयोजन किया जाता है। 


सोमवार को जवारे की भव्य झांकी के भक्तो को दर्शन कराए गए।और फाग सम्राट राजेंद्र सिंह गुर्जर की मंडली द्वारा मां के सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई,मां के भजन सुनकर भक्तो ने आनंद की अनुभूति कर मंत्रमुग्ध हो गए। बुधवार महानवमी को 1100 खप्पर घट जवारे सम्पूर्ण नगर में भ्रमण कर मां शीतला को अर्पण किए जायेगे।