-
☰
Diwali: दिवाली पर सजाएं घर का मंदिर, अपनाएं ये 3 आसान तरीके
- Photo by :
संक्षेप
Home temple: दीवाली बहुत पास आ चुकी है। इसके साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई है। 5 दिनों का दीपोत्सव 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि पहले दिन धनतेरस पूजा, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी और 12 नवंबर 2023 को दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है।
विस्तार
Home temple: दीवाली बहुत पास आ चुकी है। इसके साथ ही दीपोत्सव की शुरुआत भी हो गई है। 5 दिनों का दीपोत्सव 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। बता दें कि पहले दिन धनतेरस पूजा, दूसरे दिन नरक चतुर्दशी और 12 नवंबर 2023 को दीवाली का त्योहार मनाया जा रहा है। इसके बाद गोवेर्धन और भाई दूज की भी पूजा की जाती है। दीवाली से पहले घर की सफाई और सजावट का कार्य बहुत ही हर्षोउल्लास से किया जाता है, ताकि माता लक्ष्मी और भगवान गणेश का आशीर्वाद मिले। इसके साथ ही घर में सुख-समृद्धि और वैभव बना रहे और कृपा मिलता रहे। दीवाली में घर पर लक्ष्मी पूजा हर कोई करता है, ऐसे में हर कसी को मंदिर की साफ़ सफाई और सजावट से पहले यह कार्य करना चाहिए। लाइटिंग का करें इतस्तेमाल आर्टफिशयल मोमबत्ती सुन्दर दिए जलाएं दिए सजावट का पारंपरिक तरीका रही है, जिसे आप मंदिर के इर्दगिर्द सजा सकते हैं। दीवाली में दिए जलाने का खास महत्तव है। दिए की रोशनी से मंदिर जगमग करेगा और बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगा। 
दीपोत्सव के इस खास मौके पर घर के मंदिर में खास तरह से सजावट करना चाहिए। फूलों, दीयों, रंगोली और इलेक्ट्रिक लाइट्स से पूजा घर को प्रकाशमय कर देते हैं। यह आपको दीवाली के अवसर पर घर के मंदिर को सजाने के कुछ बहुत आसान तरीके बताएं जा रहे हैं। 
बाज़ार में तरह-तरह की लड़ी वाली लाइट्स मिल जाएगी। इन बिरंगी एल्क्ट्रिक लाइट्स को मंदिर के चारो तरफ आप सजा सकते हैं। यह लड़ियां जगमगाते हुए मंदिर में लाइट्स भी देंगी और सुन्दर सजावट का कार्य भी करेंगी।
मंदिर को शानदार लुक देने के लिए आसपास आर्टिफीशियल कैंडल का प्रयोग कर सकते हैं। इस प्रकार की मोमबत्ती मंदिर को बहुत अट्रैक्टिव लुक देगी। 
उत्तर प्रदेश: कवियों की मधुर प्रस्तुतियों के साथ नववर्ष की पूर्व संध्या पर काव्य गोष्ठी
उत्तराखंड: हाट कालिका मंदिर में नववर्ष पर भक्तों की उमड़ी भीड़, मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना
मध्य प्रदेश: गोल्डन फ्यूचर हाई स्कूल रानापूर में वार्षिकोत्सव और स्पोर्ट्स वीक धूमधाम से हुआ संपन्न
उत्तर प्रदेश: अब आयुर्वेद डॉक्टर करेंगे सर्जरी, नई गाइडलाइन तैयार
गुजरात: डांग के मालेगाम स्कूल के विद्यार्थियों ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात
Happy New Year News: नव वर्ष 2026 नए सवेरा की नई किरण के साथ शुभकामनाएं