-
☰
Diwali Decoration: रोशनी के त्योहार में शोभा बढ़ाएंगी डेकोरेटिव LED व लेजर लाइटें, पानी से जलने वाले दीयों की बढ़ी डिमांड
डेकोरेटिव LED व लेजर लाइट, पानी से जलने वाले दीयों की बढ़ी डिमांड - Photo by : Social Media
संक्षेप
Festival of lights: दीपावली पर घरों को सजाने के लिए इस बार बाज़ार में बहुत तरीके के दियें, एलईडी व लेजर लाइट से बाजार सज चूका है। दुकानों पर फेयरी एलईडी बल्ब और फेयरी लाइट से लेकर बिजली के लैंप, पेपर लैंप एलईडी दियें और विभिन्न प्रकार के बल्ब बिक रहे हैं। कई नामी गेट लैंप लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं।
विस्तार
Festival of lights: दीपावली पर घरों को सजाने के लिए इस बार बाज़ार में बहुत तरीके के दियें, एलईडी व लेजर लाइट से बाजार सज चूका है। दुकानों पर फेयरी एलईडी बल्ब और फेयरी लाइट से लेकर बिजली के लैंप, पेपर लैंप एलईडी दियें और विभिन्न प्रकार के बल्ब बिक रहे हैं। कई नामी गेट लैंप लोगों को अपनी और आकर्षित कर रहे हैं। दीवाली से पहले घर की सजावट का सामान व दिया के साथ एलईडी खरीद-बिक्री तेज़ी से हो रही है। इलेक्ट्रिक लाइट के कारोबारी आनंद रुंगटा ने बताया, पहली बार मार्केट में पानी से जलने वाला दिया बाजार में आया है, जो बहुत ज़्यादा बिक रहा है। शुरू में ही इसकी ज़्यादा बिक्री होने के कारण स्टॉक समाप्त हो गया है। इसके साथ ही घर के बाहर लगाने के लिए छोटी व बड़ी साइज में लेजर लाइट बाज़ार में उपलब्ध है। इसकी कीमत तीन से चार सौ रूपए है। इसके साथ ही 12 स्टार वाली झालर को भी लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। यह आपको करीब 250 रूपए में बिक रही है। कारोबारी मो. शाहिद ने कहा कि इस बार विभिन्न प्रकार के मॉडल के बिजली के बल्ब और लाइट की काफी मांग है। इनके प्रयोग से बिजली की खपत में भी कमी आएगी। इनमें लड़ियां, लैंप, लट्टू, लटकन, दिए व लेज़र लाइटें भी शामिल है। अब से दीवाली पर झालर लगाने के लिए बिजली वाले या किसी और व्यक्ति को बुलाने की ज़रूरत नहीं है। आप स्वंय आसानी से घर को बिना तनाव और कम समय में सजा सकते हैं। इसके लिए इस बार मार्केट में लड़ी जॉइंटर आया है, जिसमें एक साथ झालर की करीब 20 लड़ियां लगाकर घर को रौशन किया जा सकता है। यह बाज़ार में 100 रूपए में एक मिल जायेगा। इसके साथ ही 6 से 15 सौ हैवेल्स, क्राम्पटन व ऑरिएंट की आकर्षक गेट लाइट भी उपलब्ध है। आपको बता दें, शहर के बहुत से दुकानों पर उपलब्ध इन सामान की कीमत ऑनलइन से भी कम में ही मिल जायगी।
उत्तर प्रदेश: जरगो जलाशय में डुबोकर हत्या करने का आरोपी किशोर साहनी सोनभद्र से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: करोड़ों की प्रतिबंधित खैर की लकड़ी बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: थाना जमालपुर पुलिस ने गुम हुए 6 मोबाइल बरामद कर स्वामियों को किए सुपुर्द
उत्तर प्रदेश: अवैध ढांचों में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
तेलंगाना: महिला की हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से हत्या, दो घरेलू सहायक पर शक
उत्तर प्रदेश: 13 सितंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत, 10-12 सितंबर तक विशेष लोक अदालत का आयोजन