Contact for Advertisement 9650503773


मध्य प्रदेश: इंदौर जिए में चोरी हुए डीजे माॅसपेट

- Photo by :

  Published by: Fulchand Malviya , Date: 17/04/2024 12:11:48 pm Share:
  • Published by: Fulchand Malviya ,
  • Date:
  • 17/04/2024 12:11:48 pm
Share:

संक्षेप

मध्य प्रदेश: चोरी हुए डीजे माॅसपेट के सात जीजा साले पकडा गए। टोंक खुर्द टोंक कला चौकी अंतर्गत ग्राम कलमा निवासी राजेश गोस्वामी उम्र 23 साल द्वारा टोंक ला चौकी आकर बताया गया कि रात्रि में घर से बाहर रखे मेरे डीजे के समान में स्पीकर तीन मशीन को कोई चोर चोरी करके ले गया है। 

विस्तार

मध्य प्रदेश: चोरी हुए डीजे माॅसपेट के सात जीजा साले पकडा गए। टोंक खुर्द टोंक कला चौकी अंतर्गत ग्राम कलमा निवासी राजेश गोस्वामी उम्र 23 साल द्वारा टोंक ला चौकी आकर बताया गया कि रात्रि में घर से बाहर रखे मेरे डीजे के समान में स्पीकर तीन मशीन को कोई चोर चोरी करके ले गया है। 


चोरी की गई मशीनों की कीमत 1लाख 47 हजार रुपए है सूचना पर थाना टोंक खुर्द पर अपराध क्रमांक 161/ 24 धारा 379 भादवि का पंजी बद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान कैमरा फुटेज में आई गाड़ी एवं मूकबीर तंत्र की मदद से दो व्यक्ति गजराज पिता भैरव सिया लोधी उम्र 27 साल निवासी टोंक कला एवं बंटी पिता नंदकिशोर सैनी जाति लोधी उम्र 26 साल निवासी राजकुमार नगर धार रोड इंदौर को पकड़ा गया। 


जो आपस में जीजा साले हैं शक्ति से पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों के द्वारा एमप्लीफायर मशीन स्वयं इस्तेमाल करने के लिए चोरी करना बताया आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी आलोक सोनी उप निरीक्षक हिमांशु पांडे प्रधान आरक्षक राजेश करोड़िया आरक्षक रविंद्र चावडा शंकर पटेल विशाल हाडा का विशेष योगदान रहा।