-
☰
उत्तर प्रदेश हरदोई सांडी CHC पर डॉ. कल्पना यादव की घोर लापरवाही आई सामने
डॉ. कल्पना यादव की घोर लापरवाही आई सामने - Photo by : NCR Samachar
संक्षेप
उत्तर प्रदेश हरदोई सांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर अक्सर मरीजों की लापरवाही से इलाज करती है। ऐसा ही एक मामला 29 सितम्बर की शाम की है।
विस्तार
उत्तर प्रदेश हरदोई सांडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एक डॉक्टर अक्सर मरीजों की लापरवाही से इलाज करती है। ऐसा ही एक मामला 29 सितम्बर की शाम की है। मोहल्ला नौशहरा निवासी वैभव पाठक ने बताया उसके पिता की (आयु 65 वर्ष) हाई बीपी व हृदय रोग की वजह से अस्वाद से ग्रस्त रहते है। पिता रामशरण को तेज़ बुखार की वजह से सांडी CHC भेजा गया, जहां पर डॉ. कल्पना यादव ने बगैर कुछ जांचे परखे लापरवाही से पर्चा बनाकर ढ़ेर सारी दवाई दे दी वैभव पाठक ने जब दवाइया और पर्चा देखा तो उनका सर चकरा गया। बता दे कि उस पर्चे पर मरीज़ रामशरण की आयु 33 वर्ष लिखी थी और उसी के हिसाब से सारी दवाई दे दी गई इस लापरवाही का एहसास जब डॉ. कल्पना यादव को करवाया तो तुरन्त पर्चा फाड़कर अपनी गलती छुपाते हुए मरीज़ रामशरण व उसके पुत्र पर उग्र हो गई वार्ड ब्वॉय से पिता पुत्र को धक्के मारकर बाहर भगाने को कहा जिससे मामला तूल पकड़ गया। आला अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहे हैं।
Chief Minister: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के चेहरों के लिए खींचतान जारी
उत्तर प्रदेश: ये हैं ऋषि पाल सिंह एस यादव घूम-घूम कर बिखेरते हैं गावों में आवाज़ का जादू
उत्तर प्रदेश: दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल-कूद प्रतियोगिता सम्पन्न
Captain Geetika Kaul: सियाचिन में तैनात हुई इंडियन आर्मी की पहली मेडिकल ऑफिसर कैप्टन गीतिका कौल