Contact for Advertisement 9650503773


Eng vs Ned: ''आखिरकार हमने एक..'' जीत के बाद बड़ी बात बोल गए जोस बटलर, टीम के खिलाड़ियों पर दिया बड़ा बयान 

जीत के बाद बड़ी बात बोल गए जोस बटलर, जीत के बाद बड़ी बात बोल ग

जीत के बाद बड़ी बात बोल गए जोस बटलर, - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Md Hasan Raza , Date: 09/11/2023 11:37:56 am Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Md Hasan Raza ,
  • Date:
  • 09/11/2023 11:37:56 am
Share:

संक्षेप

World Cup: विश्व कप 2023 के 40 वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। यह इंग्लैंड टीम की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। वहीं नीदरलैंड इस हार के साथ ही पूरी तरह से सेमीफइनल की रेस से बाहर हो गया है।

विस्तार

World Cup: विश्व कप 2023 के 40 वें मैच में इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स को 160 रनों से हराया। यह इंग्लैंड टीम की इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत है। वहीं नीदरलैंड इस हार के साथ ही पूरी तरह से सेमीफइनल की रेस से बाहर हो गया है। इस जीत के बाद इंग्लैंड के कैप्टन कप्तान जोस बटलर ने खुशी जताते हुए कहा आख़िरकार हमने एक अच्छा प्रदर्शन किया। 

बटलर हुए खुश 
जोस बटलर ने बोला, "आखिरकार हमने एक अच्‍छा प्रदर्शन किया। मलान ने हमें अच्‍छी शुरुआत दी, मगर स्‍टोक्‍स और वोक्‍स की साझेदारी शानदार थी। जब भी जरूरत होती है तो वह ऐसा है कि हमेशा टीम के लिए मौजूद रहता है। यह बहुत अच्‍छी पिच थी, अच्‍छा स्‍कोर भी हमने खड़ा किया तो हम संतुष्‍ट थे। टॉस ऐसी बात होती है कि आप पुराने समय को देखें कि हम ऐसा करते तो अच्‍छा होता है, मगर यह वर्ल्ड कप है, यहां पर दबाव रहता है।"


इंग्लैंड ने खड़ा किया था 339 रन का स्कोर 
इंग्लैंड ने टॉस जीकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 339 रन जड़ दिए। वहीं नीदरलैंड्स टीम 37.2  ओवर में 179 रन बना कर ढेर हो गई। बता दें कि, नीदरलैंड्स के तरफ से तेजा निदामानुरू ने 34 गेंदे खेल कर 2 चौके और 3 छक्के जड़ कर 21 रन की की शानदार पारी खेली। 

क्या इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी के लिए क़ुलीफाई कर पायेगी 

आपको बता दें कि, यह मैच इंग्लैंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। चैंपियन ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए उसे किसी भी हालत में यह मुकाबला जीतना जरुरी था। अब इंग्लैंड की टीम पॉइंट्स टेबल में निचले पायदान से नंबर 7 पर आ गई है। वहीं नीदरलैंड की टीम अंक तालिका में नंबर 10 पर आ गई है। इंग्लैंड ने बल्ले और गेंद से इस बार दमदार प्रदर्शन किया। ऑलराउंडर मोईन अली ने पहली बार इस वर्ल्ड कप में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे, लेकिन इस मैच के साथ ही उन्होंने 3 विकेट झटक लिए। 


Featured News