Contact for Advertisement 9650503773


ENG Vs NED World Cup: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, क्या निदरलैंड उलटफेर कर पाएगा आज ?

 क्या निदरलैंड उलटफेर कर पाएगा आज ?

क्या निदरलैंड उलटफेर कर पाएगा आज ? - Photo by : Social Media

नई दिल्ली  Published by: Agency , Date: 08/11/2023 02:55:42 pm Share:
  • नई दिल्ली
  • Published by: Agency ,
  • Date:
  • 08/11/2023 02:55:42 pm
Share:

संक्षेप

इमरान: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच आज विश्व कप के लीग मुक़ाबलों में 40वां मुक़ाबला आज पुणे क्रिकेट स्टेडियम दोपहर में 2:00 बजे से शुरू होगा। इस विश्व कप में इंग्लैंड ने सिर्फ एक जीत दर्ज की हैं।

विस्तार

इमरान: इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड के बीच आज विश्व कप के लीग मुक़ाबलों में 40वां मुक़ाबला आज पुणे क्रिकेट स्टेडियम दोपहर में 2:00 बजे से शुरू होगा। इस विश्व कप में इंग्लैंड ने सिर्फ एक जीत दर्ज की हैं। डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंण्ड इस वर्ल्ड कप में बाहर हो गई हैं। नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप अच्छा प्रदर्शन किया हैं साथ ही साउथ अफ्रिका और बांग्लादेश जैसे बड़े टीमों को हराया हैं। 

इंग्लैंड आज सम्मान की लड़ाई लड़ेगी। आखरी बचे दो मुक़ाबले को जीत कर इस वर्ल्ड कप का अंत अच्छे से करना चाहेगा और साथ ही पाकिस्तान में होने वाले 2025 के चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क़्वालीफाई करना चाहेगा। चैंपियंस ट्रॉफी की क़्वालीफिकेशन राउंड विश्व कप में भाग लेने वाले टीमों में टॉप सात टीमें सीधे तौर पर क़्वालिफ़ाइ जाएगी बाकी बचे टीमों को क़्वालीफिकेशन राउंड मैच खेलना होगा। नीदरलैंड भी चाहेगा की वह अपने आखरी दो मुक़ाबलों को जित कर टॉप 7 में रहे और 2025 चैंपियंस  ट्रॉफी खेले।  

अंक तालिका में देखा जाए दोनों ही टीमें क्रमश: इंग्लैंड दसवें नीदरलैण्ड नवें स्थान में हैं। इंग्लैंड की टीम विश्व कप से पहले ही बहार हो चूका हैं। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर   बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया हैं। हेड टू हेड मुक़ाबलों में इंग्लैंड और निदरलैंड तीन मुक़ाबले खेले हैं, तीनो ही इंग्लैंड ने जीते हैं। क्या नीदरलैंड इस वर्ल्ड कप में हार के सिलसिला को तोड़ पाएगा ?


Featured News