Contact for Advertisement 9650503773


गुजरात: पुलिस और बैंकों के बीच साइबर अपराध रोकथाम एवं फंड वापसी को लेकर समन्वय बैठक

- Photo by : SOCIAL MEDIA

गुजरात  Published by: Vijay Devendrabhai Makwana , Date: 10/12/2025 11:51:35 am Share:
  • गुजरात
  • Published by: Vijay Devendrabhai Makwana ,
  • Date:
  • 10/12/2025 11:51:35 am
Share:

संक्षेप

गुजरात: वडोदरा सिटी पुलिस द्वारा पुलिस और बैंक अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन आज, वडोदरा शहर के माननीय पुलिस आयुक्त श्री नरसिम्हा कुमार साहब नौ की अध्यक्षता में वडोदरा शहर के पुलिसअधिकारियों और

विस्तार

गुजरात: वडोदरा सिटी पुलिस द्वारा पुलिस और बैंक अधिकारियों के बीच समन्वय बैठक का आयोजन आज, वडोदरा शहर के माननीय पुलिस आयुक्त श्री नरसिम्हा कुमार साहब नौ की अध्यक्षता में वडोदरा शहर के पुलिसअधिकारियों और विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के बीच एक समन्वय बैठक का आयोजन पुलिस भवन, जेल रोड, वडोदरा में किया गया। इस बैठक में माननीय पुलिस आयुक्त ने यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश और मार्गदर्शन प्रदान किया कि साइबर अपराध की जांच के दौरान बैंक से जानकारी आसानी से उपलब्ध हो और शहर के नागरिकों को शीघ्र न्याय मिल सके।

इसके अलावा, पुलिस विभाग द्वारा जब भी बैंक से संदिग्ध बैंक खातों की जानकारी मांगी जाए, तो समय पर जानकारी उपलब्ध कराई जाए ताकि पीड़ित का पैसा वापस किया जा सके और आरोपियों तक पहुँचा जा सके। साथ ही, बैंक को आवश्यक निर्देश दिए गए कि वे खाताधारक के सत्यापन हेतु आरबीआई के दिशानिर्देशों का उचित पालन करें ताकि आरोपियों द्वारा अवैध खाते खोलने से रोका जा सके और धन वापसी के संबंध में न्यायालय के आदेश का प्राथमिकता से पालन करते हुए पीड़ित के खाते में धनराशि जमा कराना सुनिश्चित करें। गौरतलब है कि वर्ष 2025 के दौरान वडोदरा सिटी पुलिस ने अदालती आदेश के माध्यम से साइबर अपराध के शिकार हुए आवेदक को 30.33 करोड़ रुपये वापस कराए हैं।