-
☰
राजस्थान: झालाटाला में बाण गंगा नदी से अवैध रेती खनन, नदी खतरे में
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
राजस्थान: भरतपुर जिले के झालाटाला गांव में “अर्जुन की गंगा” कही जाने जाने वाली बाण गंगा नदी से रेती का मनमर्जी से खनन हो रहा है। प्रतिदिन 100 ट्रॉली से ज़्यादा मिट्टी अवैध तरीक़े से जेसीबी और ट्रैक्टरों द्वारा भर कर ईंट भट्ठों को बेची जा रही है। एनए
विस्तार
राजस्थान: भरतपुर जिले के झालाटाला गांव में “अर्जुन की गंगा” कही जाने जाने वाली बाण गंगा नदी से रेती का मनमर्जी से खनन हो रहा है। प्रतिदिन 100 ट्रॉली से ज़्यादा मिट्टी अवैध तरीक़े से जेसीबी और ट्रैक्टरों द्वारा भर कर ईंट भट्ठों को बेची जा रही है। एनएच 21 से मात्र 200 मीटर कि दूरी पर झालाटाला गांव में खनन हो रहा है। बढ़ते हुए अतिक्रमण की वजह से नदी अपना अस्तित्व खोने की कगार पर है। प्राप्त जानकारी अनुसार वन विभाग कार्यालय हलेना से मात्र 4Km कि दूरी पर धड़ल्ले से रेती का खनन किया जा रहा है। बाणगंगा नदी का प्रवाह क्षेत्र बीहड़ का रूप ले चुका है जिसमें 100 फ़ीट से ज़्यादा गहरी खाई बन गई हैं। गांव में जाल लगाकर ट्रैक्टरों से रेती का मनमर्जी से खनन किया जा रहा है। 100₹ में ट्रॉली फुल करवा कर 400₹ तक वसूल किए जा रहें हैं। प्रवाह क्षेत्र से किसी भी प्रकार का खनन पूर्ण रूप से अवैध है। मिट्टी एवं रेती के खनन के लिए कोई वैध लीज नहीं होती है। स्थानीय लोगो ने बताया की ये काम करीब 1 साल से चल रहा है एवं इस पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। आप पास के किसान जिनके खेत प्रवाह क्षेत्र से सटे हुए हैं वो बारिश के समय दह कर नदी कि तरफ़ कटाव होता जा रहा है। बाण गंगा नदी प्रवाह क्षेत्र में मिट्टी का खनन हो रहा है तो वह पूर्ण रूप से अवैध है। पुलिस प्रशासन के अनुसार उक्त मामला अभी संज्ञान में आया है तथा संबधित क्षेत्र के पटवारी से मामले की जानकारी लेकर उचित रूप से कानूनी कार्यवाही की।
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
Cyber News: बाइनेंस ने यी हे को बनाया को-सीईओ, प्लेटफॉर्म यूजर्स 300 मिलियन के करीब
Hazrat Nizzamuddin News: कैब ड्राइवर पर चाकू मला, 1 की मौत, 3 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन, विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने वादा किया पूरा
मध्य प्रदेश: कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर 70 नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित