Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस पर मानवता और भाईचारे की भावनाओं को अपनाने की अपील

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Praveen Kumar , Date: 10/12/2025 12:35:29 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Praveen Kumar ,
  • Date:
  • 10/12/2025 12:35:29 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश:  मानवता का भाव एवं अधिकार एक दूसरे के प्रति सहानुभूति, करुणा ,मैत्री, प्रेम, की सद्भावना होनी चाहिए यह वह भावना है! जो हमें मानवता, इंसानियत के आधार पर एक दूसरे के साथ प्रेम, मान-सम्मान भावनात्मक, विचार-

विस्तार

उत्तर प्रदेश:  मानवता का भाव एवं अधिकार एक दूसरे के प्रति सहानुभूति, करुणा ,मैत्री, प्रेम, की सद्भावना होनी चाहिए यह वह भावना है! जो हमें मानवता, इंसानियत के आधार पर एक दूसरे के साथ प्रेम, मान-सम्मान भावनात्मक, विचार-धाराओं को समझने एवं सहयोग करने को प्रेरित करती है! उनके दुखों और समस्याओं को समझ कर सहायता करनी चाहिए! आपस में सभी इंसान को एक दूसरे के प्रति के विचारधाराओं को सुनने और समझने  के लिए दिलों में इंसानियत और

मानवता का  जज़्बा जिंदा रखनी चाहिए! ताकि मिलजुल कर सहनशीलता, भाईचारा, के साथ हर व्यक्ति की गरिमामयी अधिकारों का सम्मान किया जाए हम सब एक मानव प्राणी है इस मानवता के हिस्से को अपनाकर जातिवाद, भेदभाव, ईर्ष्या, द्वेष की दीवारों को तोड़कर आपसी भाईचारे को मजबूत बनाया जाए जिसमें हम मानवता की सच्ची भावना जीवित रख सके और एक समान न्याय-पूर्ण  समाज का निर्माण हो।