-
☰
मध्य प्रदेश: 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन, विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने वादा किया पूरा
- Photo by : social media
संक्षेप
मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द सोनकर विधायक विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं जनसंपर्क के लिए आया था, तब मुझे यहां के ग्रामीणों ने नालों पर छोटे पुल निर्माण होने के कारण बारिश के समय आवागमन में आ रही परेशानी से अवगत कराया था।
विस्तार
मध्य प्रदेश: टोंक खुर्द सोनकर विधायक विधानसभा चुनाव के दौरान जब मैं जनसंपर्क के लिए आया था, तब मुझे यहां के ग्रामीणों ने नालों पर छोटे पुल निर्माण होने के कारण बारिश के समय आवागमन में आ रही परेशानी से अवगत कराया था। दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के चार दिन पूर्व आज हम जीवाजीगढ़ तथा इकलेरामाताजी दोनों स्थानों पर करीब 3 करोड़ की लागत से बनने वाली पुलियाओं का भूमिपूजन कर रहे हैं। हमने जो वादा किया था वह वादा आज हम पूरा कर रहे हैं। यह बात ग्राम जीवाजीगढ़ तथा इकलेरामाताजी में बनने वाली पुलियाओं के भूमिपूजन अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक डॉ राजेश सोनकर ने कही। मंडल अध्यक्ष नरेंद्र पाटीदार ने स्वागत भाषण दिया। जिपं अध्यक्ष प्रतिनिधि भेरूलाल अटारिया , भाजपा नेता श्याम गालोदिया तथा कैलाश राणा ने भी संबोधित किया। अतिथि का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप मालवीय ने तथा आभार बद्रीलाल यादव ने माना।
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
Cyber News: बाइनेंस ने यी हे को बनाया को-सीईओ, प्लेटफॉर्म यूजर्स 300 मिलियन के करीब
Hazrat Nizzamuddin News: कैब ड्राइवर पर चाकू मला, 1 की मौत, 3 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर 70 नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित