-
☰
उत्तर प्रदेश: तहसीलदार-चेयरमैन ने सभासदों के साथ एसआईआर बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण पर दिशा निर्देश दिए
- Photo by : SOCIAL MEDIA
संक्षेप
उत्तर प्रदेश: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 4 प्राथमिक विद्यालय सेकंड और मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में शराफत मेंबर के घर के ठीक सामने चौंक में आज तहसीलदार आशीष कुमार सिंह और लेखपाल आदित्य गंगवार ने एसआई आर
विस्तार
उत्तर प्रदेश: कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला ठाकुरद्वारा वार्ड नंबर 4 प्राथमिक विद्यालय सेकंड और मोहल्ला सराय वार्ड नंबर 13 में शराफत मेंबर के घर के ठीक सामने चौंक में आज तहसीलदार आशीष कुमार सिंह और लेखपाल आदित्य गंगवार ने एसआई आर को लेकर चेयरमैन इमराना बेगम और सभासदों एवं बूथ एजेंटों और वीएलए के साथ बैठक की। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन इमराना बेगम ने की। संचालन चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी ने किया। बैठक में तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने वीएलए और कस्बे के सभासदों और बीएलओ को एसआईआर को लेकर दिशा निर्देश दिए। इस दौरान चेयरमैन इमराना बेगम ने बैठक में मौजूद सभी सभासदों और वीएलए को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी जिम्मेदारी है कि हम सभी लोग बीएलओ की मदद करे और 18 साल के लोगों के लोगों के वोट बनवाएं और जो लोग कस्बे में रहते हैं उनके वोट मतदाता सूची से कट न पाए। सभी लोग बीएलओ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर एसआईआर की प्रक्रिया में मदद करने का काम करें। इस दौरान लेखपाल आदित्य गंगवार ने कहा कि किसी भी मतदाता का गणना पत्र भरने से न रह पाए शत प्रतिशत वोट बचाने की जिम्मेदारी हमारी और आप सभी की है और कहा कि मीरगंज विधानसभा में 46000 वोट काटे गए हैं और ऐसी स्थिति में हमें ध्यान रखना है कि किसी भी ऐसे व्यक्ति का वोट ना काटा हो जो जो जीवित हो और उसका कहीं अन्य जगह वोट ना हो। बैठक में चेयरमैन पति मोहम्मद शाहिद उर्फ कल्लू भाई, मीरगंज विधानसभा प्रभारी सुरेश गंगवार, बीएलओ यूनुस अंसारी, बीएलओ साधना वर्मा, बीएलओ अनुज कुमार, सभासद सराफत हुसैन, सभासद प्रदीप गुप्ता, मौलाना अहसन अंसारी, डॉक्टर मोइन उद्दीन, तस्लीम अंसारी, यूनुस अंसारी, जाकिर हुसैन, वसीम अहमद, वासिर अहमद, धर्मेंद्र सिंह उर्फ मोनू ठाकुर, गौरव मिश्रा, डॉक्टर मुदित प्रताप सिंह, बिटटी भाई, चेयरमैन प्रतिनिधि हारून चौधरी समेत कस्बे के सभी सभासद एवं समाजसेवी और गणमान्य लोगों के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों के लोग बैठक में मौजूद रहे। इस दौरान सभी लोगों ने एसआईआर कार्य में बीएलओ की मदद कर मतदाता सूची पुन निरीक्षण कार्य में मदद की।
राजस्थान: चित्तौड़गढ़ 45 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा के साथ आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड: Mom’s Pride Academy का वार्षिक सांस्कृतिक समारोह भव्य रूप से संपन्न
Cyber News: बाइनेंस ने यी हे को बनाया को-सीईओ, प्लेटफॉर्म यूजर्स 300 मिलियन के करीब
Hazrat Nizzamuddin News: कैब ड्राइवर पर चाकू मला, 1 की मौत, 3 नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार
मध्य प्रदेश: 3 करोड़ की पुलियों का भूमिपूजन, विधायक डॉ. राजेश सोनकर ने वादा किया पूरा
मध्य प्रदेश: कलेक्टर हर्ष सिंह के निर्देश पर 70 नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित