Contact for Advertisement 9650503773


हरियाणा: विप्र गौरव सम्मानित दुर्गा प्रसाद भारद्वाज का निधन, समाज और परिवार में छोड़ गए अमिट छाप

- Photo by : SOCIAL MEDIA

हरियाणा  Published by: Mainpal , Date: 10/12/2025 01:16:00 pm Share:
  • हरियाणा
  • Published by: Mainpal ,
  • Date:
  • 10/12/2025 01:16:00 pm
Share:

संक्षेप

हरियाणा:  महेंद्रगढ़ शहर के बास मोहल्ले के निवासी दुर्गा प्रसाद भारद्वाज जो मार्केट कमेटी के सचिव के पद पर अपनी निष्ठा,ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते थे,आज 9 दिसंबर 2025 को उनका निधन हो गया।उनकी सेवाओं की मिसाल

विस्तार

हरियाणा:  महेंद्रगढ़ शहर के बास मोहल्ले के निवासी दुर्गा प्रसाद भारद्वाज जो मार्केट कमेटी के सचिव के पद पर अपनी निष्ठा,ईमानदारी और सादगी के लिए जाने जाते थे,आज 9 दिसंबर 2025 को उनका निधन हो गया।उनकी सेवाओं की मिसाल समाज में दी जाती रही और उनके सिद्धांत एवं एकता के आदर्श हर दिल में अमर हैं।दुर्गा प्रसाद  ने जीवन में एक मूल्यवान विरासत छोड़ी है जो उनके पुत्र विजय भारद्वाज के माध्यम से आगे बढ़ रही है।दुर्गा प्रसाद भारद्वाज के पुत्र विजय भारद्वाज ने उनके अंतिम संस्कार में मुखाग्नि दी। पोते अविनाश एवं परिवार जनों ने भावुकता से अंतिम संस्कार की रस्में पूरी कीं।दुर्गा प्रसाद भारद्वाज अपने पीछे एक पुत्र पांच पुत्री,पोते और पोत्रवधु  सहित भरा पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।दाह संस्कार समारोह में समाज के सभी गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस मौके पर ब्राह्मण सभा के प्रधान दिनेश चंद्र वैद्य,ब्राह्मण खाप हरियाणा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज गौतम,भाई राम सिंह यादव, पूर्व चेयरमैन नगर पालिका सुरेंद्र बंटी,विनोद अग्रवाल, महेंद्रगढ़ विकास मंच के प्रधान विश्वनाथ मिश्र, बुचियावली वाली गौशाला के प्रधान नवीन राव, 

धौलपोश गौशाला के प्रधान रवि तिवारी, नगर पार्षद लक्ष्मीकांत शर्मा, डीआरडीओ में प्रोजेक्ट ऑफिसर गोविंद वर्मा रतनलाल खेडीवाला, सुधीर दीवान, नरेंद्र शर्मा समेत शहर और आसपास के सभी प्रतिष्ठित नागरिक उपस्थित थे।दुर्गा प्रसाद भारद्वाज की यादें सदैव उनके परिवार,समुदाय और समस्त समाज के लिए प्रेरणा रहेंगी।उनके द्वारा स्थापित मूल्यों और एकता के संदेश को हम सभी सम्मानपूर्वक याद रखेंगे।दुर्गा प्रसाद ने अपने जीवन में परिवार और समाज के प्रति समर्पण की जो मिसाल कायम की,वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। उन्होंने सादगी, मेहनत और ईमानदारी से जीवन बिताया। अपनी छिन्न-भिन्नताओं के बावजूद उन्होंने हमेशा परिवार और आसपास के लोगों के कल्याण में तत्परता दिखाई। ब्राह्मण सभा महेंद्रगढ़ द्वारा उनको विप्र गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया था। उन्होंने ब्राह्मण सभा में भी अपनी नई कमाई में से बहुत योगदान दिया था।उनके स्नेहिल आशीर्वाद के फलस्वरूप, विजय भारद्वाज जी ने सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं, 
जो सेवा निवृत्त स्टैटिसटिकल ऑफीसर के पद तक पहुंचे हैं।परिवार के दोनों पोते-पोत्रवधू उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश और विदेश में उत्कृष्ट पदों पर कार्यरत हैं,जो इस परिवार की धरोहर और संस्कारों की पहचान है।दुर्गा प्रसाद भारद्वाज ने अपने पीछे एक पुत्र,पांच पुत्रियों, दो पोते-पुत्रवधू ,दो परपोत्र और एक परपोत्री के रूप में एक सशक्त परिवार छोड़ा है, जो उनकी शिक्षाओं और आदर्शों को आगे बढ़ाएगा। उनके बड़े पौत्र आशुतोष और पोत्रवधू अमेरिका में होने के कारण अंतिम यात्रा में नहीं पहुंच पाए।उनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12:00 बजे बास मोहल्ला से प्रारंभ होकर मोदा आश्रम,महेंद्रगढ़ में संपन्न हुई।अंतिम यात्रा में शहर के गणमान्य एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि मौजूद रहे । सभी ने इस दिव्य आत्मा को अपने श्रद्धांजलि अर्पित की।