Contact for Advertisement 9650503773


उत्तर प्रदेश: राजश्री मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्रों का धरना, आईएनसी अप्रूवल नहीं मिलने पर कॉलेज गेट बंद

- Photo by : SOCIAL MEDIA

उत्तर प्रदेश  Published by: Raju , Date: 10/12/2025 12:19:18 pm Share:
  • उत्तर प्रदेश
  • Published by: Raju ,
  • Date:
  • 10/12/2025 12:19:18 pm
Share:

संक्षेप

उत्तर प्रदेश: राजश्री मेडिकल कालेज को आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र उग्र हो गए। मेन गेट पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करने लगे। कालेज प्रशासन ने 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने का वादा किया।

विस्तार

उत्तर प्रदेश: राजश्री मेडिकल कालेज को आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष के छात्र उग्र हो गए। मेन गेट पर तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करने लगे। कालेज प्रशासन ने 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने का वादा किया। लेकिन छात्र लिखकर देने की जिद करने लगे।जिसको कालेज प्रशासन ने मना कर दिया। जिससे धरना जारी है।जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी नेशनल हाईवे टोल प्लाजा के पास राजश्री मेडिकल कालेज के बीएससी प्रथम नर्सिंग के छात्रों ने सोमवार सुबह को कालेज का मेन गेट बंद कर दिया। आने जाने वाले लोगों पर रोक लगाने के बाद धरना प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बताया विगत अगस्त माह में एडमिशन के समय कालेज प्रशासन ने  आईएनसी नेशनल नर्सिंग कौंसिल ऑफ इंडिया से मान्यता होने की बात कही थी।लेकिन चार माह के बाद भी कालेज को आईएनसी से अप्रूवल नहीं मिला है। एडमिशन के समय से ही कॉलेज के जिम्मेदार 15 में अप्रूवल मिलने की बहाने बाजी कर रहे है।बताया अब 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने की बात कह रहे है। जिस पर उन्होंने कालेज के जिम्मेदारों से  लिखकर देने को कहा कि 31 दिसंबर तक अगर अप्रूवल नहीं मिला तो अब तक जमा करीब डेढ़ लाख फीस और डॉक्यूमेंट वापस करेंगे।

 लेकिन राजश्री मेडिकल के मालिक राजेंद्र अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य गौरव प्रताप सिंह ने लिखकर देने से स्पष्ट मना कर दिया। जिसके चलते हंगामा कर रहे छात्रों में दो टूक कह दिया। जब तक कालेज के जिम्मेदार लिखकर नहीं देंगे तब तक वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। कहा कालेज प्रशासन ने अंधेरे में रखकर करीब 100 छात्र छात्राओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है। सोमवार को धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केवल सीरियस मरीजों के अलावा किसी के वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया। तीमारदार गेट के बाहर ही वाहन छोड़कर मरीजों को लेकर अंदर गए। करीब दो घंटे के बाद करीब 11 बजे कालेज प्रशासन के जिम्मेदार  एमएस डब्ल्यू पी सिंह और नर्सिंग के प्रधानाचार्य गौरव प्रताप सिंह राठौर, मीरगंज तहसील से आए तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, लेखपाल आदित्य गंगवार ने गेट पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों को 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिलने की बात कहकर समझाने का प्रयास किया लेकिन वह छात्र लिखकर देने की जिद पर अड़े रहे। कुछ देर पर प्रदर्शन कर रहे करीब 8 छात्रों को कालेज के अंदर बुलाकर समझने का प्रयास किया लेकिन वह बगैर लिखकर देने पर धरना प्रदर्शन खत्म करने को तैयार  नहीं हुए। जिसके कारण छात्रों का धरना जारी है।नर्सिंग कालेज के प्रधानाचार्य गौरव प्रताप सिंह राठौर ने बताया हर वर्ष की तरह इस वर्ष आईएनसी से 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिल जाएगा। 

छात्रों को किसी ने गुमराह कर दिया है।गलत फहमी के चलते वह धरना प्रदर्शन कर रहे है। बताया आईएनसी ने तो जो कालेज रह गए है। उनसे 15 दिसंबर तक डेटा अपलोड करने को कहा है।जबकि उन्होंने तो अप्रैल में ही डेटा अपलोड कर दिया है। उनका तर्क है जब 15 दिसंबर वाले को 31 दिसंबर तक अप्रूवल मिल जाएगा। तो अप्रैल में लोड करने वाले राजश्री मेडिकल कालेज को क्यों नहीं मिलेगा। जबकि मानक पूरे से भी अधिक है। मीरगंज तहसीलदार आशीष कुमार सिंह ने बताया कि आज सुबह बीएससी नर्सिंग प्रथम वर्ष  के छात्र और छात्राओं धरना प्रदर्शन कर रहे थे सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और छात्रों से मुलाकात एवं बातचीत कर कॉलेज प्रबंधन के साथ छात्रों की मीटिंग करवाई और मैनेजमेंट के द्वारा अवगत कराया गया कि इंक की मान्यता के लिए आवेदन कर दिया है इंक से एप्लीकेशन के लिए हर साल रेनवाल होता है जिसके लिए 31 दिसंबर 2025 की लास्ट डेट नियत है। ऑनलाइन आवेदन के कागज मान्यता के लिए की गई फीस जमा करने के कागज सभी छात्रों को दिखाए गए। छात्रों ने अपनी सहमति दी है। 31 तारीख तक के लिए हम हमें मान्यता मिल जाती है। नर्सिंग छात्र-छात्राओं से बातचीत के दौरान मैनेजमेंट की तरफ से राजश्री मेडिकल कॉलेज के (अध्यक्ष) चेयरमैन राजेंद्र अग्रवाल एवं श्याम गंगवार एवं अन्य स्टॉप उपस्थित रहा।